iPhone 17 Pro: इस नए फीचर के साथ आएंगे नए आईफोन, एंड्रॉयड वाले अभी से कॉपी करने में लग गए
यह एप Apple को Halide, Kino और Filmic Pro जैसे थर्ड-पार्टी प्रो कैमरा ऐप्स से टक्कर देने में मदद कर सकता है, हालांकि रिपोर्ट के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह एप केवल Pro मॉडल्स के लिए एक्सक्लूसिव होगा या फिर Final Cut Camera एप का प्रोफेशनल वर्जन होगा।

विस्तार
Apple की आगामी iPhone 17 सीरीज को लेकर एक नई लीक सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स में कैमरा से जुड़े कई नए और दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। Apple के सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकते हैं।

8x ऑप्टिकल जूम के साथ नया टेलीफोटो लेंस
रिपोर्ट के अनुसार iPhone 17 Pro और Pro Max में 8x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करने वाला नया टेलीफोटो लेंस होगा। यह फीचर मौजूदा iPhone 16 Pro के 5x ज़ूम की तुलना में एक बड़ी छलांग होगा। यह लेंस reportedly मूव करने की क्षमता रखेगा, जिससे विभिन्न focal lengths पर continuous optical zoom संभव हो पाएगा।
नया Pro Camera एप
इन प्रो मॉडल्स में एक नया Pro Camera ऐप भी दिया जा सकता है, जो एडवांस फोटो और वीडियो कैप्चरिंग के लिए डिजाइन किया गया होगा। यह एप Apple को Halide, Kino और Filmic Pro जैसे थर्ड-पार्टी प्रो कैमरा ऐप्स से टक्कर देने में मदद कर सकता है, हालांकि रिपोर्ट के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह एप केवल Pro मॉडल्स के लिए एक्सक्लूसिव होगा या फिर Final Cut Camera एप का प्रोफेशनल वर्जन होगा।
- नया कैमरा कंट्रोल बटन- iPhone 17 Pro और Pro Max के टॉप एज पर एक अतिरिक्त कैमरा कंट्रोल बटन दिए जाने की भी चर्चा है। यह बटन मौजूदा iPhone 16 Pro के बॉटम-राइट कैमरा बटन को कॉम्प्लीमेंट करेगा।
- नया कलर वेरिएंट और डिजाइन बदलाव- रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro मॉडल्स में एक नई तांबे जैसी रंगत (कॉपर-शेड) दी जा सकती है। साथ ही, Apple का लोगो इस बार बैक साइड पर सेंटर में देखने को मिल सकता है।
- कैमरा और परफॉर्मेंस अपग्रेड- 48MP टेलीफोटो रियर कैमरा, 12MP फ्रंट सेल्फी कैमरा (जो पहले 12MP था, लेकिन संभवतः अपग्रेडेड सेंसर के साथ), A19 Pro चिपसेट, 12GB RAM और वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम