सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Now robots will make iPhones in the world's largest factory no need for humans

Robots: अब दुनिया की सबसे बड़ी फैक्टरी में आईफोन बनाएंगे रोबोट, इंसानों की जरूरत खत्म

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 22 May 2025 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार

यंग लियू ने बताया कि Foxconn पहले से ही अपने वर्कफ्लो में जनरेटिव AI को शामिल कर चुकी है, जिससे उत्पादन की दक्षता में तेजी आई है। AI-समर्थित सॉफ्टवेयर नई उत्पादन लाइन स्थापित करने के 80% काम को स्वतः कर पा रहा है, जिससे समय और लागत दोनों की बचत हो रही है।

Now robots will make iPhones in the world's largest factory no need for humans
Robot in assembly line - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Foxconn, जो दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता और एपल की प्रमुख iPhone सप्लायर है, जल्द ही पूरी तरह से ऑटोमेशन की ओर बढ़ने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन यंग लियू ने Computex 2025 में ताइपे में कहा कि भविष्य में फैक्ट्रियों में ज्यादातर मैन्युअल काम रोबोट और जनरेटिव AI द्वारा किया जाएगा, जिससे कम कुशल मानव श्रमिकों की जरूरत कम हो जाएगी।

loader
Trending Videos

 

अब “बॉट्स और ब्रेन्स” का दौर

यंग लियू ने बताया कि Foxconn पहले से ही अपने वर्कफ्लो में जनरेटिव AI को शामिल कर चुकी है, जिससे उत्पादन की दक्षता में तेजी आई है। AI-समर्थित सॉफ्टवेयर नई उत्पादन लाइन स्थापित करने के 80% काम को स्वतः कर पा रहा है, जिससे समय और लागत दोनों की बचत हो रही है।

उन्होंने कहा, “हमने सोचा कि शायद हम हर मानव को बदल सकते हैं, लेकिन जल्द ही समझ आ गया कि ऐसा पूरी तरह संभव नहीं है।” AI अब कंपनी को प्रोडक्शन समस्याओं को जल्दी हल करने में मदद कर रहा है और मानव एक्सपर्ट्स अब अधिक मूल्यवान कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

FoxBrain: Foxconn का अपना AI मॉडल

Foxconn अब FoxBrain नाम का अपना AI मॉडल भी बना रही है, जो Meta के Llama 3 और 4 मॉडल को कंपनी के ऑपरेशनल डेटा के साथ मिलाकर एक Agentic Workflow तैयार करेगा। यह मॉडल फैक्ट्री के जमीनी कामों को हल करने में मदद करेगा और कंपनी इसे ओपन-सोर्स करने की योजना में है।

Foxbots और डिजिटल ट्विन्स

Foxconn हर साल लगभग 10,000 Foxbots तैयार करती है, जो मानव श्रमिकों का स्थान ले रहे हैं। कंपनी पहले ही दावा कर चुकी है कि उसने एक फैक्ट्री में 60,000 नौकरियों का ऑटोमेशन कर लिया है और 2020 तक अपने चीनी प्लांट्स में 30% ऑटोमेशन का लक्ष्य रखा था।

Foxconn अब Nvidia के Omniverse का उपयोग कर डिजिटल ट्विन फैक्ट्रियों का निर्माण और सिमुलेशन भी कर रही है, जिससे फैक्ट्री बनाने से पहले ही उसकी योजना और प्रक्रियाओं को AI से ऑप्टिमाइज किया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed