{"_id":"6454c98a8c4c7f89f8021d25","slug":"oneplus-foldable-smartphone-launch-timeline-leaked-for-august-2023-2023-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"OnePlus भी ला रहा है फोल्डेबल फोन, सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला से होगा मुकाबला","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
OnePlus भी ला रहा है फोल्डेबल फोन, सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला से होगा मुकाबला
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 05 May 2023 02:47 PM IST
सार
OnePlus के पहले फोल्डेबल फोन का मुकाबला Samsung, Oppo और Motorola जैसी कंपनियों के फोल्डेबल फोन से होगा। वैसे आपको बता दें कि गूगल का भी फोल्डेबल फोन Pixel Fold इसी महीने 10 तारीख को लॉन्च होने वाला है।
विज्ञापन
OnePlus Foldable Smartphone
- फोटो : Twitter@ MaxJmb
विज्ञापन
विस्तार
OnePlus अपने पहले फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। OnePlus ने अपने फोल्डेबल फोन को लेकर MWC 2023 में एलान किया था। OnePlus ने कहा था कि वह अपना पहला फोल्डेबल फोन 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगा। एक नई लीक से भी वनप्लस के एलान की पुष्टि हुई है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख अभी भी एक राज ही है।
OnePlus के पहले फोल्डेबल फोन का मुकाबला Samsung, Oppo और Motorola जैसी कंपनियों के फोल्डेबल फोन से होगा। वैसे आपको बता दें कि गूगल का भी फोल्डेबल फोन Pixel Fold इसी महीने 10 तारीख को लॉन्च होने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टिप्स्टर Max Jambor ने अपने ट्वीट में कहा है कि OnePlus का फोल्डेबल फोन अगस्त 2023 में लॉन्च होगा। OnePlus के पहले फोल्डेबल फोन में 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल सकती है जैसा कि Samsung Galaxy Z Fold 4 में है।
कुछ दिन पहले OnePlus V Fold और OnePlus V Flip के ट्रेडमार्क सामने आए थे। OnePlus अपने एक नए फोन OnePlus Nord N30 पर भी काम कर रहा है जो कि OnePlus Nord N20 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। नए फोन को गूगल प्ले-कंसोल पर देखा गया है।
OnePlus Nord N30, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। ऐसे में नए फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।