सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Oppo Find N launch confirmed for 15 December to be First Foldable Phone

कंफर्म: 15 दिसंबर को लॉन्च होगा ओप्पो का पहला फोल्डेबल फोन Oppo Find N

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 09 Dec 2021 01:04 PM IST
सार

Oppo Find N के साथ मेटल फिनिश मिलेगा और दो अलग-अलग OLED डिस्प्ले मिलेंगी। ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और वनप्लस के फाउंडर पिट लाउ ने एक ओपन लेटर के जरिए Oppo Find N की लॉन्चिंग की पुष्टि की है।
 

विज्ञापन
Oppo Find N launch confirmed for 15 December to be First Foldable Phone
Oppo Find N - फोटो : OPPO
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओप्पो के फोल्डेबल फोन को लेकर लगातार लीक रिपोर्ट सामने आ रही थीं लेकिन अब कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। Oppo Find N 15 दिसंबर को होने वाले इवेंट में लॉन्च होगा। Oppo Find N कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। Oppo Find N के लिए कंपनी पिछले चार सालों से रिसर्च कर रही है। आधिकारिक टीजर के मुताबिक Samsung Galaxy Z Fold सीरीज की तरह ही Oppo Find N की डिजाइन होगी। 



Oppo Find N के साथ मेटल फिनिश मिलेगा और दो अलग-अलग OLED डिस्प्ले मिलेंगी। ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और वनप्लस के फाउंडर पिट लाउ ने एक ओपन लेटर के जरिए Oppo Find N की लॉन्चिंग की पुष्टि की है।
विज्ञापन
विज्ञापन




पिट लाउ ने अपने लेटर में कहा है कि पिछले फोल्डेबल स्मार्टफोन में आने वाली समस्याओं को इस फोन में हमने दूर करने का प्रयास किया है जिनमें डिस्प्ले पर आने वाली क्रीज और फोन की ओवरऑल क्वॉलिटी शामिल हैं। ओप्पो ने ट्विटर पर 15 सेकेंड का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है।

टीजर के मुताबिक Oppo Find N के साथ अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलेगा। फोन की डिजाइन काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड जैसी ही है। टीजर के मुताबिक फोन को USB टाईप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Oppo का वार्षिक इवेंट 14 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है जो कि वर्चु्अल ही होगा। Oppo का यह Oppo Inno Day 2021 इवेंट 14-15 दिसंबर को चीन के शेन्जेन शहर में होगा। इवेंट की शुरुआत 14 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे होगी। विजिटर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कुछ दिन पहले ही चाइनीज सरकार की ओर से फोल्डेबल फोन को मिले सर्टिफिकेट की तस्वीर भी सामने आई है। ओप्पो के फोल्डेबल फोन का कोडनेम “PEUM00" रखा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed