सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Oppo Find N2 Flip Foldable Smartphone Global launch set for February 15

Oppo Find N2 Flip: लॉन्चिंग तारीख कंफर्म, सैमसंग Galaxy Z Flip 4 से होगा मुकाबला

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 11 Feb 2023 12:00 PM IST
सार

Oppo Find N2 Flip के साथ clamshell फोल्डेबल डिजाइन मिलेगी। इसमें 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो कि फुल एचडी प्लस एमोलेड होगी। Oppo Find N2 Flip के साथ 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी।

विज्ञापन
Oppo Find N2 Flip Foldable Smartphone Global launch set for February 15
Oppo Find N2 और Find N2 Flip - फोटो : Oppo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Oppo के अपकमिंग फ्लैगशिप Oppo Find N2 Flip की लॉन्चिंग तारीख कंफर्म हो गई है। 15 फरवरी को Oppo Find N2 Flip ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। Oppo Find N2 Flip की लॉन्चिंग चीन में पहले ही हो गई है और अब इसे ग्लोबल लॉन्च किया जा रहा है। Oppo Find N2 Flip के साथ clamshell फोल्डेबल डिजाइन मिलेगी। इसमें 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो कि फुल एचडी प्लस एमोलेड होगी। Oppo Find N2 Flip के साथ 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी।



Oppo Find N2 Flip की ग्लोबल लॉन्चिंग 15 फरवरी को होगी, हालांकि कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि Oppo Find N2 Flip के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,200 यूरो यानी करीब 1,07,000 रुपये होगी। फोन को एस्ट्रल ब्लैक और मूनलाइट पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग इवेंट को ओप्पो के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

Oppo Find N2 Flip की संभावित स्पेसिफिकेशन

Oppo Find N2 Flip के ग्लोबल वेरियंट के फीचर्स भी चाइनीज मॉडल जैसे ही होंगे। Oppo Find N2 Flip में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 मिलेगा। फोन  में 6.8 इंच की एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।

फोन के साथ 2.26 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, जो कि OLED है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। 

फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के साथ 4,300mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed