सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Samsung foldable phone sales doubled in a year company released figures

सैमसंग के फोल्डेबल फोन को पसंद कर रहे यूजर्स, सालभर में दोगुनी हुई सेल, कंपनी ने जारी किए आंकड़े

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 02 Dec 2022 02:09 PM IST
सार

फोल्डिंग डिवाइस बड़ी स्क्रीन के साथ एक मल्टी-टास्किंग पावरहाउस है, जो कमर्शियल उपयोग के लिए भी अच्छे हैं। यानी इस तरह के फोन के साथ आपको टैबलेट और फोन दोनों का काम मिलता है। 

विज्ञापन
Samsung foldable phone sales doubled in a year company released figures
Samsung Galaxy Z Fold 4 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि एंटरप्राइज उपयोग के लिए बेचे जाने वाले गैलेक्सी जेड फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप स्मार्टफोन की संख्या साल दर साल दोगुनी से अधिक हो गई है। कंपनी ने जनवरी से अक्टूबर 2022 तक, 2021 में इसी अवधि की तुलना में एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए अनुबंधित फोल्डेबल स्मार्टफोन की संख्या में 105 फीसदी की वृद्धि की है। बता दें कि कंपनी ने इस साल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2022 में Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 फोन को लॉन्च किया है, जिन्हें यूजर्स द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। 



फोल्डेबल स्मार्टफोन शिपमेंट के दुनिया भर में साल दर साल 73 फीसदी की वृद्धि को देखते हुए 16 मिलियन यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही फॉर्म फैक्टर तेजी से मुख्यधारा बन रहा है और 2023 तक शिपमेंट के 26 मिलियन यूनिट तक बढ़ने की उम्मीद है। इसका कारण बड़ी स्क्रीन पर मल्टीटास्किंग में आसानी और फोल्डिंग डिवाइस में पावरफुल एप को ठीक से ऑप्टिमाइज करने की काबिलियत उपयोगकर्ताओं के बीच इसे अपनाने में मदद कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्राहकों को क्यों पसंद आ रहे फोल्डेबल स्मार्टफोन

फोल्डिंग डिवाइस बड़ी स्क्रीन के साथ एक मल्टी-टास्किंग पावरहाउस है, जो कमर्शियल उपयोग के लिए भी अच्छे हैं। यानी इस तरह के फोन के साथ आपको टैबलेट और फोन दोनों का काम मिलता है। साथ ही यह पॉकेट फ्रेंडली भी है, जिससे टैबलेट के स्थान पर इसे कैरी करना आसान हो जाता है। साथ ही अब मार्केट में आने वाले फोल्डेबल फोन पावरफुल फीचर्स से लैस होते हैं, जो एक मल्टी-टास्किंग मशीन के दौर पर भी अच्छा परफॉर्म करते हैं। वहीं इनके साथ प्रीमियम डिजाइन और आकर्षक लुक भी मिलता है। 

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4

सैमसंग ने इस के अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इन दोनों फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले है और Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। Z Fold 4 के साथ 50+12+10 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट मिलता है, वहीं Z Flip 4 के साथ 50+12+12 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट है। दोनों फोन के साथ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का सपोर्ट है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed