{"_id":"64eda6c44a0f89328a03ed4f","slug":"samsung-galaxy-z-fold-5-vs-google-pixel-fold-best-all-rounder-foldable-smartphone-2023-08-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Samsung Galaxy Z Fold 5 vs Google Pixel Fold: ऑलराउंडर बेस्ट फोल्ड फोन कौन-सा है?","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Samsung Galaxy Z Fold 5 vs Google Pixel Fold: ऑलराउंडर बेस्ट फोल्ड फोन कौन-सा है?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 29 Aug 2023 02:42 PM IST
सार
सैमसंग के फोन में जहां कस्टमाइज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है, वहीं गूगल पिक्सल फोल्ड में गूगल के इनहाउस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। गूगल का फोन सैमसंग के मुकाबले भारी है। दोनों फोन में तीन-तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
विज्ञापन
Samsung Galaxy Z Fold 5 vs Google Pixel Fold
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy Z Fold 5 का मुकाबला Google Pixel Fold से है। दोनों फोल्डेबल फोन हैं और दोनों में 5जी का सपोर्ट दिया गया है लेकिन कौन-सा ऑलराउंडर फोल्डेबल फोन है...आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं...
Samsung Galaxy Z Fold 5 vs Google Pixel Fold: डिजाइन और डिस्प्ले
- Samsung Galaxy Z Fold 5 में प्राइमरी डिस्प्ले 7.6 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, (2176 x1812 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 374 पीपीआई और 21.6:18 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में सेकेंडरी डिस्प्ले 6.2 इंच एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है। इसे भी पांच साल तक अपडेट मिलेगा।
- Google Pixel Fold में 7.6 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 6:5 है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। दूसरी डिस्प्ले 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस OLED है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 17.4:9 है। इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है। अंदर वाली डिस्प्ले पर प्लास्टिक की एक कोटिंग है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung Galaxy Z Fold 5 vs Google Pixel Fold: परफॉरमेंस
- Galaxy Z Fold 5 में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। Samsung Galaxy Z Fold 5 में एंड्रॉयड 13 के साथ OneUI 5.1.1 है।
- Google Pixel Fold में गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर है और सिक्योरिटी चिप के तौर पर Titan M2 दिया गया है। फोन को पांच साल तक अपडेट मिलेगा। इसमें भी एंड्रॉयड 13 दिया गया है, हालांकि दोनों फोन को एंड्रॉयड 14 का अपडेट मिलेगा। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 vs Google Pixel Fold: कैमरा
- Samsung Galaxy Z Fold 5 के कैमरा सपोर्ट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो कि अल्ट्रा वाइड लेंस है और इसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल (OIS) के साथ और तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोन के साथ 30X तक स्पेस जूम और AI सुपर रिजॉल्यूशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर मिलता है।
- Google Pixel Fold के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), CLAF मिलता है और इसका अपर्चर f/1.7 है। फोन में 10.8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है और तीसरा लेंस भी 10.8 मेगापिक्सल का डुअल PD टेलीफोटो है। इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेज जूम मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 9.5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में 8 मेगापिक्सल का इनर सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर, नाइट मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 5 vs Google Pixel Fold: बैटरी और कनेक्टिविटी
- Galaxy Z Fold 5 के कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलता है। फोन के साथ IPX8 की रेटिंग भी है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Samsung Galaxy Z Fold 5 में डुअल सेल 4,400mAh बैटरी और 25W वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग 2.0 और पावर शेयर भी है। फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी का दाा है कि फोन को 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। फोन का वजन 253 ग्राम है।
- Google Pixel Fold में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, GPS, Google Cast, NFC,USB Type-C पोर्ट मिलता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और तीन माइक्रोफोन और Google One VPN भी मिलता है। Google ने फोल्ड फोन में 4821mAh की बैटरी दी है जिसके साथ 30W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। बैटरी को लेकर 72 घंटे के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। फोन का वजन 283 ग्राम है।
अब कुल मिलाकर देखें तो पहली बात यह है कि सैमसंग के फोन की बिक्री भारत में हो रही है, जबकि पिक्सल फोल्ड को भारतीय बाजार में अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। सैमसंग फोन की डिस्प्ले के साथ बेजल बहुत ही कम मिलता है, जबकि पिक्सल फोल्ड में काफी बेजल है। बैटरी के मामले में पिक्सल फोन बाजी मारता है, जबकि ओवरऑल कैमरा मामले में सैमसंग आगे है।