{"_id":"6309f6c74240e326f7093f42","slug":"samsung-is-working-on-a-dual-screen-phone-saye-sammobile-reports","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है Samsung, पेटेंट आया सामने","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है Samsung, पेटेंट आया सामने
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sun, 28 Aug 2022 11:20 AM IST
सार
सैमसंग के पेटेंट को विश्व बौद्धिक संपदा कार्यालय (WIPO) की वेबसाइट पर देखा गया है जिसे कंपनी ने इसी साल जनवरी में फाइल किया है। SamMobile ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सैमसंग डुअल स्क्रीन वाले फोन पर काम कर रहा है।
विज्ञापन
Samsung galaxy fold
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी फोल्ड 4 और गैलेक्सी फ्लिप 4 को लॉन्च किया है जो कि फोल्ड कैटेगरी के ही हैं और अब खबर है कि Samsung एक नए डुअल स्क्रीन वाले फोन पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के इस डुअल स्क्रीन वाले फोन में रियर स्क्रीन ट्रांसपैरेंट होगी। सैमसंग के इस फोन का पेटेंट सामने आया है।
सैमसंग के पेटेंट को विश्व बौद्धिक संपदा कार्यालय (WIPO) की वेबसाइट पर देखा गया है जिसे कंपनी ने इसी साल जनवरी में फाइल किया है। SamMobile ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सैमसंग डुअल स्क्रीन वाले फोन पर काम कर रहा है। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में रियर यानी सेकेंडरी डिस्प्ले ट्रांसपैरेंट होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें सैमसंग ने इसी महीने की शुरुआत में Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 को भारत में पएश किया है। इन दोनों फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। Samsung Galaxy Z Fold 4 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें One UI 4.1.1 है जो कि एंड्रॉयड 12L पर आधारित है। गूगल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को खासतौर पर बड़ी स्क्रीन या फोल्डेबल फोन के लिए डिजाइन किया है।
सैमसंग के इन दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के सात 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 4 में 4400mAh की डुअल बैटरी है, हालांकि चार्जर अलग से खरीदना होगा।
Samsung Galaxy Z Flip 4 में एंड्रॉयड 12 के साथ OneUI 4.1.1 दिया गया है। इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस प्राइमरी डिस्प्ले है। इस फोन में 8 जीबी तक रैम और इसमें 3700mAh की बैटरी है। इसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि इस फोन के साथ भी चार्जर नहीं मिलेगा।