{"_id":"60ffb139d19de77d4e0a15cf","slug":"samsung-new-z-fold-series-galaxy-watch-4-to-launch-on-august-11-confirmed","type":"story","status":"publish","title_hn":"कंफर्म: 11 अगस्त को लॉन्च होगी Samsung Z Fold सीरीज, पेश हो सकता है Galaxy Z Flip 3","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
कंफर्म: 11 अगस्त को लॉन्च होगी Samsung Z Fold सीरीज, पेश हो सकता है Galaxy Z Flip 3
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 27 Jul 2021 12:39 PM IST
सार
कहा जा रहा है कि Galaxy Watch 4 को नए One UI Watch के साथ पेश किया जाएगा जिसके साथ Samsung Tizen और गूगल वियर का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के साथ गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा।
विज्ञापन
Samsung Galaxy Fold
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सैमसंग की गैलेक्सी जेड सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Samsung Galaxy Z सीरीज की लॉन्चिंग 11 अगस्त को होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में सैमसंग का फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस इवेंट में Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Watch 4 को भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग इवेंट की पुष्टि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के बिजनेस के प्रमुख डॉक्टर टीएम रोह (Dr TM Roh) ने की है।
रोह ने अपने एक बयान में कहा है कि Z Fold बेस्ट स्मार्टफोन और टैबलेट है। नया फोन नई डिजाइन के साथ आएगा जिसकी बिल्ड क्वॉलिटी जबरदस्त होगी। रोह ने इस बात की भी पुष्टि की है कि Galaxy Z सीरीज के फोन को भी एस पेन का सपोर्ट दिया जाएगा। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब सैमसंग की जेड सीरीज के फोन में एस पेन का सपोर्ट मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung का एस पेन गैलेक्सी नोट सीरीज का सबसे खास गैजेट है, हालांकि पिछले साल कंपनी गैलेक्सी एस21 सीरीज के साथ भी एस पेन का सपोर्ट दिया था। अब गैलेक्सी जेड कंपनी की तीसरी सीरीज होगी जिसके साथ एस पेन का सपोर्ट मिलने वाला है। गैलेक्सी जेड सीरीज के एप ऑप्टिमाइजेशन के लिए सैमसंग गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी कर रहा है ताकि फोन को फोल्ड करने के बाद भी यूजर्स को समान एक्सपेरियंस मिले।
वहीं कहा जा रहा है कि Galaxy Watch 4 को नए One UI Watch के साथ पेश किया जाएगा जिसके साथ Samsung Tizen और गूगल वियर का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के साथ गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा।