{"_id":"59d7203b4f1c1bae538b6232","slug":"western-digital-launched-a-14tb-hard-drive","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉन्च हुई 14TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव लेकिन खरीद नहीं सकते आप","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
लॉन्च हुई 14TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव लेकिन खरीद नहीं सकते आप
amarujala.com- Presented By: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 06 Oct 2017 11:53 AM IST
विज्ञापन
Western Digital Ultrastar Hs14
विज्ञापन
वेस्टर्न डिजिटल ने दुनिया की सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव Ultrastar Hs14 लॉन्च कर दिया है।
कंपनी के दावे के मुताबिक Ultrastar Hs14 दुनिया की पहली ऐसा हार्ड ड्राइव है जिसकी स्टोरेज क्षमता 14टीबी है। इसकी डाटा ट्रांसफर स्पीड 223MiB/s यानी करीब 233 MB/s है।
कंपनी के दावे के मुताबिक इस ड्राइव की MTBF (mean time between failures) 2.5 मिलियन घंटा है। यानी कई सालों तक आप इसमें रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और यह फेल नहीं होगा। हालांकि कंपनी इसे आप खरीद नहीं सकते हैं क्योंकि फिलहाल यह सिर्फ वेस्टर्न डिजिटल के क्लाइंट्स के लिए ही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ेंः Fake न्यूज के खिलाफ Facebook का बड़ा कदम, फर्जी वेबसाइट्स की मुसीबतें बढ़ीं
हालांकि आगे चलकर कंपनी इसे अन्य लोगों के लिए भी रिलीज कर सकती है। इस हार्ड ड्राइव के साथ 5 सालो की वारंटी मिलेगी। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। वहीं कहा जा रहा है कि कंपनी अगले साल तक 16TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव लॉन्च करने वाली है। इसके लिए तैयारी चल रही है।