{"_id":"6948da2905ad908e9607494d","slug":"google-delays-assistant-shutdown-gemini-to-fully-replace-it-by-2026-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google Gemini: गूगल का बड़ा अपडेट; अब 2026 में पूरी तरह से असिस्टेंट की जगह लेगा जेमिनी","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नोलॉजी","slug":"technology"}}
Google Gemini: गूगल का बड़ा अपडेट; अब 2026 में पूरी तरह से असिस्टेंट की जगह लेगा जेमिनी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:14 AM IST
सार
गूगल ने अपने पुराने गूगल असिस्टेंट को पूरी तरह खत्म कर जेमिनी एआई को डिफॉल्ट असिस्टेंट बनाने की योजना अब 2026 तक पूरा करेगा। पहले यह बदलाव 2025 में होना था, लेकिन कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर और बिना किसी तकनीकी दिक्कत के पूरा करना चाहती है।
विज्ञापन
गूगल जेमिनी (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Google Gemini
विज्ञापन
विस्तार
गूगल ने अपने पुराने और भरोसेमंद गूगल असिस्टेंट को अपने नए और स्मार्ट एआई जेमिनी के साथ योजना में थोड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह बदलाव अब 2025 के बजाय 2026 तक पूरा होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को पुराने असिस्टेंट के साथ थोड़ा और समय बिताने का मौका मिलेगा। जबकि गूगल अपने नए एआई के अनुभव को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।
Trending Videos
क्या है गूगल का प्लान?
इस साल की शुरुआत में गूगल ने स्मार्टफोन के इस्तेमाल के तरीके को बदलने का एक बड़ा विजन पेश किया था। गूगल का प्लान था कि कमांड-आधारित वॉयस असिस्टेंट को हटाकर एक ऐसे एआई को लाया जाए जो तर्क कर सके और संदर्भ को गहराई से समझ सके। मार्च में हुई घोषणा में संकेत दिया गया था कि नए एंड्रॉयड फोन से पुराना असिस्टेंट जल्द ही गायब हो जाएगा और उसकी जगह जेमिनी ले लेगा। लेकिन, गूगल के लिए यह सिर्फ एक नाम बदलने जैसा नहीं है। गूगल इसे एक बुनियादी बदलाव के रूप में देख रहा है। जिसमें एआई आपसे प्राकृतिक तरीके से बातचीत कर सके और आपके फोन के अन्य एप्स के साथ मिलकर काम कर सके। जेमिनी लाइव जैसे फीचर्स और मुश्किल सवालों के जवाब देने की क्षमता इसे पुराने असिस्टेंट से काफी बेहतर बना देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन