सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Jared Isaacman Appointed as NASA Chief After Senate Approval, Shift4 Founder Takes Charge

NASA: नासा को मिला नया बॉस; पेमेंट एप शिफ्ट4 के फाउंडर जेरेड इसाकमैन संभालेंगे कमान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 18 Dec 2025 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी सीनेट ने अरबपति उद्यमी और निजी अंतरिक्ष यात्री जेरेड इसाकमैन को नासा का नया प्रमुख नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। पेमेंट कंपनी शिफ्ट4 के संस्थापक ऐसे समय में नासा की कमान संभाल रहे हैं, जब एजेंसी सीमित बजट से जूझ रही है।

Jared Isaacman Appointed as NASA Chief After Senate Approval, Shift4 Founder Takes Charge
नासा (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : NASA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी सीनेट ने अरबपति बिजनेसमैन और निजी अंतरिक्ष यात्री जेरेड इसाकमैन को नासा का अगला प्रमुख बनाने की मंजूरी दे दी है। पेमेंट कंपनी शिफ्ट4 (Shift4) के संस्थापक इसाकमैन अब नासा की जिम्मेदारी संभालेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नासा इस समय कई चुनौतियों और अनिश्चितताओं से गुजर रहा है। ऐसे में जेरेड इसाकमैन की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है।

Trending Videos


राष्ट्रपति ट्रंप के जरिए नामित किए जाने के एक साल से ज्यादा समय बाद जेरेड इसाकमैन की नियुक्ति हुई है। यह एक साल इसाकमैन के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। जून में राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके कुछ पुराने संबंधों को लेकर चिंता जताते हुए उनका नामांकन वापस ले लिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसाकमैन पहले डेमोक्रेट पार्टी को चंदा दे चुके थे, जिसकी जानकारी ट्रंप को शुरुआत से ही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद कई महीनों तक ट्रंप समर्थकों और इसाकमैन के पक्ष में खड़े लोगों जिनमें स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी शामिल थे, के बीच बयानबाजी चलती रही। एलन मस्क ने खुले तौर पर नासा के कार्यवाहक प्रमुख शॉन डफी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। आखिरकार नवंबर में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना फैसला बदला और जेरेड इसाकमैन को फिर से इस पद के लिए नामित कर दिया।

अब अरबपति इसाकमैन एक ऐसी अंतरिक्ष एजेंसी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसके पास सीमित बजट है। राष्ट्रपति ट्रंप ने नासा को दोबारा इंसानों को चंद्रमा पर भेजने का लक्ष्य दिया है। इस मिशन में स्पेसएक्स को अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा की सतह पर उतारने का करार मिला हुआ है। हालांकि, नासा के कार्यवाहक प्रमुख शॉन डफी ने इस करार को रद्द करने की धमकी दी थी। और जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन को एलन मस्क से पहले चंद्रमा पर पहुंचने के लिए आगे बढ़ाया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed