सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Bitchat Twitter's co-founder launched a new messaging app, will not require internet, will compete with WhatsA

Bitchat: जैक डॉर्सी ने लॉन्च किया नया मैसेजिंग एप, इंटरनेट की नहीं होगी जरूरत, व्हाट्सएप से होगा मुकाबला

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 08 Jul 2025 12:56 PM IST
विज्ञापन
सार

जहां WhatsApp और Telegram जैसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स इंटरनेट पर आधारित हैं, वहीं Bitchat बिना Wi-Fi या मोबाइल डेटा के भी चलता है। यह एप डेसेंट्रलाइज्ड (विकेंद्रीकृत) है यानी इसका कोई केंद्रीय सर्वर नहीं है, ठीक वैसे ही जैसे डोर्सी का ट्विटर प्रतिद्वंद्वी Bluesky।

Bitchat Twitter's co-founder launched a new messaging app, will not require internet, will compete with WhatsA
Bitchat app - फोटो : jack dorsey

विस्तार
Follow Us

यदि आप भी इस बात से परेशान रहते हैं कि व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए या किसी अन्य मैसेजिंग एप के लिए इंटरनेट की जरूरत है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग एप लॉन्च हो गया है जो बिना इंटरनेट भी काम करेगा। अब इसे कोई नहीं, बल्कि ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने लॉन्च किया। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

विज्ञापन
loader
Trending Videos

ट्विटर (अब X) के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने एक अनोखा और क्रांतिकारी मैसेजिंग एप लॉन्च किया है, जिसका नाम है Bitchat। इस एप की सबसे खास बात यह है कि इसे उपयोग करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। यह एप Bluetooth तकनीक के जरिए संदेश भेजने और प्राप्त करने में सक्षम है।

जहां WhatsApp और Telegram जैसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स इंटरनेट पर आधारित हैं, वहीं Bitchat बिना Wi-Fi या मोबाइल डेटा के भी चलता है। यह एप डेसेंट्रलाइज्ड (विकेंद्रीकृत) है यानी इसका कोई केंद्रीय सर्वर नहीं है, ठीक वैसे ही जैसे डोर्सी का ट्विटर प्रतिद्वंद्वी Bluesky।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे काम करता है Bitchat?

Bitchat एक ब्लूटूथ मेष नेटवर्क (Bluetooth mesh network) पर आधारित है। यह तकनीक टॉरेंट्स की तरह peer-to-peer (पीयर-टू-पीयर) कनेक्शन पर काम करती है, जिसमें नजदीकी डिवाइस आपस में जुड़े रहते हैं और संदेश एक से दूसरे डिवाइस तक एन्क्रिप्टेड रूप में पहुंचाया जाता है।

इस नेटवर्क में हर डिवाइस एक node की तरह काम करता है और संदेशों को आगे बढ़ाने में मदद करता है। उपयोगकर्ता जब एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर बढ़ते हैं, तो वे स्थानीय ब्लूटूथ क्लस्टर्स से जुड़ते और अलग होते रहते हैं और इसी प्रक्रिया में संदेशों को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक पास किया जाता है। डोर्सी के अनुसार, भले ही Bluetooth की सीमा लगभग 100 मीटर तक हो, लेकिन Bitchat 300 मीटर तक संदेश पहुंचा सकता है।
 

सुरक्षा और गोपनीयता

Bitchat में भेजे गए सभी संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं यानी केवल भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही उन्हें पढ़ सकता है। इसके अलावा, संदेश किसी सर्वर पर स्टोर नहीं होते, बल्कि डिवाइस पर ही सेव होते हैं और डिफॉल्ट रूप से अपने-आप गायब हो जाते हैं। डोर्सी ने यह भी कहा कि भविष्य में इसमें WiFi Direct का सपोर्ट जोड़ा जाएगा, जिससे ऐप की स्पीड और रेंज को और बेहतर बनाया जा सकेगा।

ग्रुप चैट्स और रूम्स

Bitchat में ग्रुप चैट्स को "Rooms" कहा गया है, जो हैशटैग (#) से शुरू होते हैं और पासवर्ड से सुरक्षित होते हैं। यदि कोई यूजर ऑफलाइन होता है, तो उसके लिए संदेश स्टोर और फॉरवर्ड भी किए जा सकते हैं, यानी वह दोबारा ऑनलाइन होते ही उन्हें देख सकता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस एप को उपयोग करने के लिए फोन नंबर या ईमेल से साइनअप करने की जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह peer-to-peer नेटवर्क पर चलता है, जहां हर डिवाइस क्लाइंट और सर्वर दोनों की भूमिका निभाता है।

Bitchat की उपलब्धता

फिलहाल Bitchat केवल Apple यूजर्स के लिए TestFlight के जरिए उपलब्ध है और इसका 10,000 यूजर्स का लिमिट पहले ही पूरा हो चुका है। डोर्सी के अनुसार, यह एप जल्द ही Apple App Store में उपलब्ध हो सकता है।

एंड्रॉयड के लिए GitHub पर जानकारी दी गई है कि यह प्लेटफॉर्म एग्नॉस्टिक (किसी विशेष प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं) है और Bluetooth LE APIs, एक जैसे पैकेट स्ट्रक्चर व एन्क्रिप्शन मेथड के ज़रिए किसी भी प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed