सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Password leak One mistake and your data will reach the dark web, these four tools will help a lot

पासवर्ड लीक: एक गलती और डार्क वेब पर पहुंच जाएगा आपका डेटा, ये चार टूल करेंगे काफी मदद

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 08 Jul 2025 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार

पासवर्ड लीक की जांच करना और तुरंत एक्शन लेना आज के समय में एंटीवायरस जितना ही जरूरी हो गया है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए कुछ भरोसेमंद और मुफ्त टूल्स मौजूद हैं जो आपको समय रहते चेतावनी दे सकते हैं और बता सकते हैं कि आपका डेटा यानी मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पासवर्ड किसी लीक शामिल है या नहीं?

Password leak One mistake and your data will reach the dark web, these four tools will help a lot
password manager - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पासवर्ड का लीक होना अब आम हो गया है। आए दिन लोगों के पासवर्ड लीक हो रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि गूगल, मेटा और एपल जैसी कंपनियों के यूजर्स के करीब 16 मिलियन पासवर्ड लीक हुए हैं। हम अक्सर बिना ज्यादा सोचे-समझे पासवर्ड सेव कर लेते हैं। ब्राउजर में, एप्स में या पासवर्ड मैनेजर्स में, ये सोचकर कि ये हमें सुरक्षित रखेंगे, लेकिन डिजिटल दुनिया उतनी सुरक्षित नहीं है जितनी हम मानते हैं। कब किसी डेटा ब्रीच में आपकी लॉगिन डिटेल्स हैक होकर डार्क वेब पर पहुंच जाएं, इसका कोई भरोसा नहीं। सबसे खतरनाक बात? जब तक आपको पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसीलिए पासवर्ड लीक की जांच करना और तुरंत एक्शन लेना आज के समय में एंटीवायरस जितना ही जरूरी हो गया है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए कुछ भरोसेमंद और मुफ्त टूल्स मौजूद हैं जो आपको समय रहते चेतावनी दे सकते हैं और बता सकते हैं कि आपका डेटा यानी मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पासवर्ड किसी लीक शामिल है या नहीं?

विज्ञापन
loader
Trending Videos

1. Have I Been Pwned

  • यह एक स्वतंत्र और फ्री टूल है जो आपकी ईमेल आईडी को सैकड़ों डेटा ब्रीच डाटाबेस में स्कैन करता है।
  • फीचर्स: ईमेल आईडी डालते ही पता चल जाता है कि वह किसी डेटा लीक में शामिल थी या नहीं
  • पासवर्ड की गोपनीयता से जांच
  • भविष्य के लीक के लिए ईमेल अलर्ट
  • क्यों जरूरी है: तेज, गुमनाम और बिना साइनअप के इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपका ईमेल लीक हो चुका है, तो तुरंत पासवर्ड बदलें।
विज्ञापन
विज्ञापन

2. Google Password Checkup

  • अगर आपने कभी भी Chrome या Google अकाउंट में पासवर्ड सेव किया है, तो यह टूल बता सकता है कि वो पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं।
  • फीचर्स: रीयल-टाइम अलर्ट्स (कमजोर, रिपीट या लीक हुए पासवर्ड पर)
  • Chrome और एंड्रॉयड में इनबिल्ट
  • बैकग्राउंड में चुपचाप काम करता है
  • क्यों जरूरी है: अगर आप पहले से Google का उपयोग कर रहे हैं, तो यह सुविधा आपके लिए मुफ्त और प्रभावी है।

3. Google One Dark Web Report

  • यह टूल डार्क वेब पर आपकी निजी जानकारी जैसे ईमेल, फोन नंबर आदि की निगरानी करता है।
  • फीचर्स: डार्क वेब डाटाबेस और फोरम्स की स्कैनिंग
  • ईमेल से आगे की पहचानों की जांच
  • Google One सब्सक्रिप्शन (ट्रायल सहित) में उपलब्ध
  • क्यों जरूरी है: डार्क वेब वह जगह है जहाँ अधिकतर चुराए गए डेटा बेचे जाते हैं। यह टूल आपको वह जानकारी देता है जो आमतौर पर छुपी रहती है।

4. Apple iCloud Keychain Password Monitoring

  • यदि आप Apple यूजर हैं, तो iCloud Keychain आपके सेव किए गए पासवर्ड को डेटा ब्रीच डाटाबेस से क्रॉसचेक करता है।
  • फीचर्स: iOS और macOS में इनबिल्ट
  • लीक हुए, कमजोर या रिपीट पासवर्ड को फ्लैग करता है
  • मजबूत पासवर्ड अपनाने के सुझाव देता है
  • क्यों जरूरी है: अगर आप Apple डिवाइसेज़ का उपयोग करते हैं, तो यह सुविधा पहले से उपलब्ध है और आपकी डिजिटल सुरक्षा में मददगार है।
  • खतरे के संकेत: अकाउंट हैक होने के लक्षण
  • आपके अकाउंट में गड़बड़ी शुरू होने के कुछ संकेत मिल सकते हैं: अनजानी जगह या डिवाइस से लॉगिन नोटिफिकेशन
  • आपके अकाउंट से अजीब मैसेज (स्पैम या फिशिंग)
  • पासवर्ड रीसेट के अनचाहे ईमेल
  • बार-बार फेल लॉगिन से अकाउंट लॉक होना
  • संदिग्ध ट्रांजैक्शन या चार्जेस
  • यदि इनमें से कोई भी हो, तो तुरंत कार्रवाई करें।

अगर आपका पासवर्ड लीक हो जाए तो क्या करें?

  • तुरंत पासवर्ड बदलें- नया और मजबूत पासवर्ड चुनें
  • 2FA (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन) ऑन करें- इससे अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी
  • अकाउंट एक्टिविटी की समीक्षा करें- लॉगिन हिस्ट्री चेक करें
  • अन्य अकाउंट्स को अपडेट करें- यदि वही पासवर्ड और जगहों पर इस्तेमाल किया गया है
  • रिकवरी जानकारी अपडेट करें- ईमेल व फोन नंबर सही व एक्टिव होने चाहिए

मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं?

  • कम से कम 12 कैरेक्टर का और रैंडम हो
  • कोई शब्दकोश का शब्द, नाम या जन्मतिथि न हो
  • अक्षरों (बड़े-छोटे), नंबर और सिम्बल्स का मिश्रण हो
  • हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड हो
  • पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें- ये आपके लिए जटिल पासवर्ड बना सकते हैं और याद भी रखते हैं
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed