AI Overviews: नहीं चलेगी गूगल की मनमानी, एआई ओवरव्यू के खिलाफ शिकायत दर्ज
बता दें कि गूगल के AI ओवरव्यू ऐसे AI-जनरेटेड सारांश हैं जो पारंपरिक हाइपरलिंक्स के ऊपर दिखाई देते हैं और 100 से अधिक देशों में उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाते हैं। गूगल ने मई 2024 से इन ओवरव्यू में विज्ञापन दिखाना शुरू किया था।

विस्तार
अल्फाबेट की कंपनी गूगल को यूरोपीय संघ में AI ओवरव्यू फीचर को लेकर स्वतंत्र प्रकाशकों के एक समूह द्वारा एंटीट्रस्ट (प्रतिस्पर्धा विरोधी) शिकायत का सामना करना पड़ रहा है। रॉयटर्स द्वारा देखे गए एक दस्तावेज के अनुसार, इन प्रकाशकों ने यूरोपीय आयोग से अंतरिम कदम उठाने की भी मांग की है ताकि उन्हें कथित रूप से हो रहे अपूरणीय नुकसान से बचाया जा सके।

बता दें कि गूगल के AI ओवरव्यू ऐसे AI-जनरेटेड सारांश हैं जो पारंपरिक हाइपरलिंक्स के ऊपर दिखाई देते हैं और 100 से अधिक देशों में उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाते हैं। गूगल ने मई 2024 से इन ओवरव्यू में विज्ञापन दिखाना शुरू किया था। 30 जून को दर्ज शिकायत में, इंडिपेंडेंट पब्लिशर्स एलायंस (Independent Publishers Alliance) ने यूरोपीय आयोग से कहा है कि गूगल अपनी ऑनलाइन सर्च सेवा में अपनी मार्केट पावर का दुरुपयोग कर रहा है।
शिकायत में कहा गया है, “गूगल अपनी कोर सर्च इंजन सेवा के जरिए वेब कंटेंट का दुरुपयोग कर रहा है ताकि AI ओवरव्यू बनाए जा सकें, जिससे प्रकाशकों खासकर समाचार प्रकाशकों को ट्रैफिक, पाठक और राजस्व में भारी नुकसान हो रहा है।,” शिकायत में यह भी आरोप है कि गूगल अपने AI ओवरव्यू को सामान्य सर्च परिणामों के शीर्ष पर प्रदर्शित करता है, जिससे प्रकाशकों की मूल सामग्री को नुकसान होता है।
दस्तावेज में लिखा है, “जो प्रकाशक गूगल सर्च का उपयोग करते हैं, उनके पास यह विकल्प नहीं होता कि वे अपनी सामग्री को गूगल के AI मॉडल के प्रशिक्षण या सारांश निर्माण के लिए उपयोग होने से रोक सकें। यदि वे ऐसा करते हैं तो उनकी सामग्री सर्च परिणामों में दिखना ही बंद हो सकती है।,” यूरोपीय आयोग ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, जबकि ब्रिटेन की प्रतियोगिता और बाजार प्राधिकरण (CMA) ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है।
गूगल का कहना है कि वह प्रतिदिन वेबसाइटों को अरबों क्लिक भेजता है। गूगल के प्रवक्ता ने कहा, “सर्च में नए AI अनुभवों से लोग और भी ज्यादा सवाल पूछ सकते हैं, जिससे कंटेंट और व्यवसायों को खोजे जाने के नए अवसर मिलते हैं।,”
इंडिपेंडेंट पब्लिशर्स एलायंस ने खुद को एक गैर-लाभकारी संस्था बताया है जो स्वतंत्र प्रकाशकों के हितों की वकालत करती है, हालांकि उसने उन प्रकाशकों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। इस शिकायत पर The Movement for an Open Web, Foxglove Legal (ब्रिटिश गैर-लाभकारी संस्था) और डिजिटल विज्ञापनदाताओं व प्रकाशकों का भी समर्थन है। इन संस्थाओं ने भी प्रतिस्पर्धा पर गंभीर और अपूरणीय नुकसान को रोकने और समाचारों तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अंतरिम कदम की मांग की है।