Mobile Tariff: फिर से महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान, हो चुकी है पूरी तैयारी
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में 11% से 23% तक की बढ़ोतरी की थी। अब एक और बढ़ोतरी की संभावना से यूजर्स को रिचार्ज प्लान और महंगे पड़ सकते हैं, हालांकि इस बार कंपनियां "टियर-आधारित" रणनीति अपना सकती हैं ताकि यूजर्स किसी और नेटवर्क पर पोर्ट न करें।

विस्तार
यदि आपके पास भी दो-दो सिम कार्ड हैं तो जेब ढीली करने के लिए तैयार रहिए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जल्द ही मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे होने वाले हैं। भारत में मोबाइल यूजर्स को जल्द ही एक और झटका लग सकता है। ईटी टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां 2025 के अंत तक मोबाइल टैरिफ में 10 से 12 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।

जुलाई 2024 में भी बढ़े थे दाम
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में 11% से 23% तक की बढ़ोतरी की थी। अब एक और बढ़ोतरी की संभावना से यूजर्स को रिचार्ज प्लान और महंगे पड़ सकते हैं, हालांकि इस बार कंपनियां "टियर-आधारित" रणनीति अपना सकती हैं ताकि यूजर्स किसी और नेटवर्क पर पोर्ट न करें।
बढ़ोतरी की वजह क्या है?
रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2025 में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। सिर्फ मई महीने में 74 लाख नए सक्रिय ग्राहक जुड़े हैं। यह पिछले 29 महीनों की सबसे तेज़ वृद्धि मानी जा रही है। अब देश में कुल सक्रिय मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.08 अरब (1.08 Billion) तक पहुंच गई है।
एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने बताया, “सक्रिय ग्राहकों में इस बढ़ोतरी का कारण सिर्फ पहले की टैरिफ बढ़ोतरी को स्वीकार करना नहीं है, बल्कि वह सेकेंडरी सिम्स भी दोबारा एक्टिव हो रही हैं जो जरूरत के हिसाब से बंद की गई थीं।”
किन प्लानों पर हो सकती है बढ़ोतरी?
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियां सस्ते रिचार्ज प्लानों की कीमत नहीं बढ़ाना चाहतीं, क्योंकि इससे यूजर्स का पलायन हो सकता है। इसके बजाय, कंपनियां मिड-टू-हाई रेंज वाले रिचार्ज प्लानों (जैसे ₹300 से ऊपर वाले) में दाम बढ़ा सकती हैं।
टियर किस आधार पर तय होंगे?
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टैरिफ टियर को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनियां इन पहलुओं पर विचार कर सकती हैं जिनमें डेटा उपयोग की मात्रा, इंटरनेट की स्पीड और किस समय सबसे अधिक डेटा इस्तेमाल होता है शामिल होंगे।