AI Mode: अब सभी के लिए लॉन्च हुआ गूगल का एआई सर्च मोड, लॉगिन की नहीं है जरूरत
गूगल ने इस फीचर को डेस्कटॉप इंटरफेस और एंड्रॉयड व iOS के गूगल एप के जरिए उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही, भारत में अब यह AI-आधारित सर्च सुविधा पूरी तरह से रोलआउट हो चुकी है। खास बात यह है कि Gemini AI से संचालित यह फीचर अब Google Lens के साथ भी इंटीग्रेट किया जा रहा है।

विस्तार
टेक्नोलॉजी दिग्गज गूगल ने मंगलवार को भारत में सभी यूजर्स के लिए अपने Search में AI Mode को पूरी तरह से लॉन्च करने की घोषणा की। अब तक यह सुविधा केवल उन भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध थी जो Search Labs में रजिस्टर्ड थे, लेकिन अब इसे सभी के लिए ओपन कर दिया गया है।

गूगल ने इस फीचर को डेस्कटॉप इंटरफेस और एंड्रॉयड व iOS के गूगल एप के जरिए उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही, भारत में अब यह AI-आधारित सर्च सुविधा पूरी तरह से रोलआउट हो चुकी है। खास बात यह है कि Gemini AI से संचालित यह फीचर अब Google Lens के साथ भी इंटीग्रेट किया जा रहा है।
अब सभी को मिलेगा AI Mode का फायदा
गूगल ने बताया कि भारत में AI Mode के शुरुआती संस्करण को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही, जिसके बाद कंपनी ने इसे सभी के लिए उपलब्ध कराने का फैसला लिया। अब इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए Search Labs में साइन-अप की जरूरत नहीं होगी, हालांकि यूजर्स को अपने Google अकाउंट में लॉगिन रहना जरूरी है, यह फीचर इन्कॉग्निटो मोड या लॉगआउट स्थिति में काम नहीं करता।
क्या-क्या कर पाएंगे यूजर्स AI Mode के जरिए?
हालांकि इस नए रोलआउट के साथ कोई अतिरिक्त नई सुविधाएं नहीं जोड़ी गई हैं, लेकिन अब आम उपयोगकर्ता भी वही सारे फीचर इस्तेमाल कर सकेंगे जो अब तक सिर्फ Search Labs यूजर्स को मिल रहे थे।
- डेस्कटॉप पर: सर्च रिजल्ट पेज पर सर्च फील्ड के नीचे बाईं ओर एक नया बटन दिखाई देगा “All,” “Images,” और “News” के साथ
- मोबाइल पर: गूगल एप या गूगल सर्च विजेट में एक नया आइकन दिखाई देगा, जिसमें मैग्निफाइंग ग्लास और एक चमकता तारा का निशान होगा। इसे टैप करते ही AI Mode खुल जाएगा