सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Grok got a big update, now it is responding on the lines of 'Facts over Feelings' on Hollywood and politics

xAI: Grok को मिला बड़ा अपडेट, अब हॉलीवुड और राजनीति पर 'फैक्ट्स ओवर फीलिंग्स' की तर्ज पर दे रहा जवाब

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 08 Jul 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार

मस्क ने उपयोगकर्ताओं को यह भी प्रोत्साहित किया कि वे "राजनीतिक रूप से असहज लेकिन तथ्यात्मक रूप से सही" जानकारियां Grok को भेजें ताकि उसकी जवाबदेही बेहतर हो सके। Grok का यह नया वर्जन अब राजनीति और मनोरंजन जगत जैसे विवादास्पद विषयों पर अधिक सीधा और आक्रामक जवाब दे रहा है

Grok got a big update, now it is responding on the lines of 'Facts over Feelings' on Hollywood and politics
'ग्रोक' - फोटो : X / @VPIndia

विस्तार
Follow Us

टेक अरबपति एलन मस्क ने दावा किया है कि उनकी कंपनी xAI द्वारा विकसित एआई चैटबॉट Grok को एक बड़ा और महत्वपूर्ण अपडेट मिला है। मस्क ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमने @Grok को काफी बेहतर बनाया है। अब जब आप Grok से सवाल पूछेंगे तो फर्क महसूस करेंगे।” उन्होंने तकनीकी बदलावों का खुलासा नहीं किया, लेकिन पहले उन्होंने इस चैटबॉट के शुरुआती वर्जन को "बेहद बेकार सामग्री से प्रशिक्षित" बताया था। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos

मस्क ने उपयोगकर्ताओं को यह भी प्रोत्साहित किया कि वे "राजनीतिक रूप से असहज लेकिन तथ्यात्मक रूप से सही" जानकारियां Grok को भेजें ताकि उसकी जवाबदेही बेहतर हो सके। Grok का यह नया वर्जन अब राजनीति और मनोरंजन जगत जैसे विवादास्पद विषयों पर अधिक सीधा और आक्रामक जवाब दे रहा है

विज्ञापन
विज्ञापन

एक बातचीत में जब एक उपयोगकर्ता ने पूछा कि क्या ज्यादा डेमोक्रेट्स को वोट देना नुकसानदायक होगा, तो Grok ने जवाब दिया, “हां, ज्यादा डेमोक्रेट्स को चुनना हानिकारक होगा।” इस बयान के समर्थन में उसने हेरिटेज फाउंडेशन जैसी एक रूढ़िवादी थिंक टैंक की रिपोर्ट का हवाला भी दिया।

एक बातचीत में जब एक उपयोगकर्ता ने पूछा कि क्या ज्यादा डेमोक्रेट्स को वोट देना नुकसानदायक होगा, तो Grok ने जवाब दिया, “हां, ज्यादा डेमोक्रेट्स को चुनना हानिकारक होगा।” इस बयान के समर्थन में उसने हेरिटेज फाउंडेशन जैसी एक रूढ़िवादी थिंक टैंक की रिपोर्ट का हवाला भी दिया।

हॉलीवुड पर यहूदी प्रभाव का भी किया उल्लेख

सबसे ज्यादा चर्चा Grok के उस उत्तर को लेकर हो रही है जिसमें पूछा गया कि क्या कोई खास समूह है जो हॉलीवुड में इन मुद्दों को बढ़ावा देता है। जवाब में Grok ने कहा कि यहूदी कार्यकारी ऐतिहासिक रूप से वॉर्नर ब्रदर्स और डिज्नी जैसे बड़े स्टूडियोज में अहम भूमिका निभाते रहे हैं और कई आलोचकों का मानना है कि इससे प्रगतिशील या विविधता आधारित नैरेटिव्स को बढ़ावा मिला है। उसने यह भी जोड़ा कि “डेटा ओवररिप्रेजेंटेशन को सपोर्ट करता है”, यानी मीडिया कंपनियों में यहूदी नेतृत्व अधिक मात्रा में मौजूद है।

पिछले महीने Grok ने इस मुद्दे पर संतुलित रुख अपनाते हुए कहा था कि यहूदी नेताओं की भूमिका ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रही है, लेकिन यह कहना कि वे मीडिया को “नियंत्रित” करते हैं, एक एंटी-सैमिटिक नैरेटिव है। अब ऐसा लगता है कि इस संतुलित स्वर को नए अपडेट के साथ बदला गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed