सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Flashes This new social media app launched to compete with Instagram, know its features

Flashes: इंस्टाग्राम की टक्कर में लॉन्च हुआ यह नया सोशल मीडिया एप, जानें इसके फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 04 Jul 2025 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार

एक बार लॉगिन करने के बाद, आप Bluesky या किसी भी कस्टम फीड की तस्वीरें और वीडियो ब्राउज कर सकते हैं या अपना कंटेंट शेयर कर सकते हैं। बता दें कि Flashes फिलहाल सिर्फ iOS 17 या उससे ऊपर वाले डिवाइसेज पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड वर्जन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Flashes This new social media app launched to compete with Instagram, know its features
Flashes for Bluesky - फोटो : app store
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आप इंस्टाग्राम से ऊब चुके हैं और किसी नए अनुभव की तलाश में हैं, तो अब आपके लिए एक नया विकल्प मौजूद है Flashes, जो कि Bluesky पर आधारित एक नया एप है और अब iOS एप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह एप एक डिसेंट्रलाइज्ड (विकेन्द्रीकृत) और एल्गोरिदम-फ्री अनुभव देता है, जिससे यूजर्स को अपने कंटेंट पर अधिक नियंत्रण मिलता है। Flashes एप Berlin (जर्मनी) के एक स्वतंत्र डेवेलपर सेबेस्टियन वोगलसैंग द्वारा विकसित किया गया है, न कि Bluesky की मुख्य टीम द्वारा।

loader
Trending Videos

Flashes एप की खासियतें

  • डेक्सटॉप जैसे फीड अनुभव: इंस्टाग्राम की तरह फोटो और वीडियो की स्क्रॉल की जाने वाली फीड मिलती है।
  • फोटो फिल्टर्स: तस्वीरें पोस्ट करते समय फोटो को एडिट करने के लिए फिल्टर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • वीडियो पोस्टिंग: पहले सिर्फ 1 मिनट की वीडियो पोस्टिंग की अनुमति थी, लेकिन अब Bluesky v1.99 अपडेट के बाद 3 मिनट तक की वीडियो पोस्ट की जा सकती है।
  • Bluesky के साथ इंटीग्रेशन: Flashes पर किया गया हर पोस्ट Bluesky पर भी दिखाई देगा और दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लाइक, कमेंट और रिप्लाई जैसी इंटरैक्शन भी एक-दूसरे से जुड़ी होंगी।
  • Bluesky फीड ब्राउज करना: आप Bluesky की 50,000 से अधिक कस्टम फीड्स में से अपनी पसंद की फीड ब्राउज कर सकते हैं।
  • Portfolio फीचर: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक खास Portfolio फीचर है, जिससे वे चुन सकते हैं कि उनकी प्रोफाइल पर कौन सी तस्वीरें दिखें।
  • प्रोफाइल कस्टमाइजेशन: आप अपनी प्रोफाइल में लाइक्स, लिस्ट्स और फीड्स को दिखाना या छिपाना चुन सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे करें Flashes एप का उपयोग?

Flashes का उपयोग करने के लिए पहले से Bluesky अकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास Bluesky अकाउंट नहीं है, तो Flashes एप में ही आप नया अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए अपना ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और जन्मतिथि देनी होगी फिर Terms of Use को स्वीकार करना होगा। एक बार लॉगिन करने के बाद, आप Bluesky या किसी भी कस्टम फीड की तस्वीरें और वीडियो ब्राउज कर सकते हैं या अपना कंटेंट शेयर कर सकते हैं। बता दें कि Flashes फिलहाल सिर्फ iOS 17 या उससे ऊपर वाले डिवाइसेज पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड वर्जन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed