{"_id":"651bef67d3262d235208b8b6","slug":"google-to-roll-out-emoji-reactions-feature-for-gmail-2023-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gmail: अब ई-मेल पर ईमोजी से कर सकेंगे रिप्लाई, जल्द जारी होगा नया अपडेट","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Gmail: अब ई-मेल पर ईमोजी से कर सकेंगे रिप्लाई, जल्द जारी होगा नया अपडेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 03 Oct 2023 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार
नए अपडेट के बाद ईमोजी रिएक्शन के लिए अलग से एक बटन मिलेगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आपको ईमोजी के लिए कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आप किसी भी ईमोजी का चुन सकेंगे।

Gmail New features
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
Gmail का इस्तेमाल आप में से अधिकतर लोग करते होंगे। Gmail यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब जीमेल यूजर्स किसी ई-मेल का जवाब ईमोजी रिएक्शन के जरिए भी दे सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ई-मेल पर ईमोजी रिएक्शन फीचर जल्द ही आईओएस यानी आईफोन और एंड्रॉयड के लिए जारी होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर पहले सेही Microsoft Outlook पर मौजूद है।
विज्ञापन
Trending Videos
नए अपडेट के बाद ईमोजी रिएक्शन के लिए अलग से एक बटन मिलेगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आपको ईमोजी के लिए कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आप किसी भी ईमोजी का चुन सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईमोजी रिएक्शन के लिए जीमेल एप में आपको सजेशन भी मिलेंगे जो कि मेल के मुताबिक होंगे। सजेशन में आपको सैड, खुशी जैसे कई ईमोजी मिलेंगे। इससे पहले Google ने इसी साल जून में AI सपोर्ट वाले Help Me Write फीचर को पेश किया है जो कि ई-मेल लिखने में आपकी मदद करेगा।
बता दें कि गूगल ने हाल ही में अपनी एक सर्विस को बंद करने का फैसला किया है। गूगल अपने Gmail के 10 साल पुराने एक फीचर को बंद करने जा रहा है। गूगल जीमेल के बेसिक HTML व्यू को खत्म करने जा रहा है। इसकी शुरुआत जनवरी 2023 से होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Gmail का बेसिक HTML व्यू यूजर्स को ई-मेल को अलग तरीके से दिखाता है।