Telegram: टेलीग्राम ने जारी किया बड़ा अपडेट, अब वीडियो कॉल के लिए फ्री में मिलेगा इंक्रिप्शन
बता दें कि हाल ही में Telegram ने Business एप के लिए भी नया अपडेट जारी किया है। अब थर्ड-पार्टी और AI-बेस्ड बॉट्स की मदद से ऑटोमेशन, मैसेजिंग, ट्रांजैक्शन, पोस्ट एडिटिंग, प्रोफाइल मैनेजमेंट, स्टोरी पोस्टिंग सब कुछ बॉट्स से संभव है। इसके अलावा बॉट परमिशन को बारीकी से कंट्रोल कर सकते हैं।

विस्तार
Telegram ने हाल ही में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें सबसे बड़ा है 200 लोगों तक के लिए फ्री एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ग्रुप वीडियो कॉल। इस नए अपडेट के साथ Telegram ने Google Meet और Microsoft Teams जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। Telegram ने 2021 में ग्रुप कॉल्स की सुविधा दी थी, लेकिन अब यूजर बिना किसी ग्रुप बनाए सीधे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं।

Telegram के नए अपडेट में क्या है?
- 200 लोगों तक एक साथ वीडियो कॉल
- स्क्रीन शेयरिंग, ऑडियो/वीडियो शेयरिंग
- लिंक या QR कोड से कॉल में जोड़ सकते हैं अन्य यूज़र्स को
- सिक्योरिटी चेक के लिए ऑन-स्क्रीन 4 इमोजी मैच करने का सिस्टम
Telegram का दावा है कि ये कॉल्स ब्लॉकचेन जैसी डिस्ट्रिब्यूटेड सिक्योरिटी आर्किटेक्चर पर आधारित हैं। साथ ही उन्होंने 10 साल से $100,000 इनाम रखा है किसी भी व्यक्ति के लिए जो Telegram की एन्क्रिप्शन को हैक कर सके अब तक कोई सफल नहीं हुआ। इस तरह के प्रोग्राम को बग बाउंटी प्रोग्राम कहा जाता है।
Telegram का दावा है कि ये कॉल्स ब्लॉकचेन जैसी डिस्ट्रिब्यूटेड सिक्योरिटी आर्किटेक्चर पर आधारित हैं। साथ ही उन्होंने 10 साल से $100,000 इनाम रखा है किसी भी व्यक्ति के लिए जो Telegram की एन्क्रिप्शन को हैक कर सके अब तक कोई सफल नहीं हुआ। इस तरह के प्रोग्राम को बग बाउंटी प्रोग्राम कहा जाता है।
बता दें कि हाल ही में Telegram ने Business एप के लिए भी नया अपडेट जारी किया है। अब थर्ड-पार्टी और AI-बेस्ड बॉट्स की मदद से ऑटोमेशन, मैसेजिंग, ट्रांजैक्शन, पोस्ट एडिटिंग, प्रोफाइल मैनेजमेंट, स्टोरी पोस्टिंग सब कुछ बॉट्स से संभव है। इसके अलावा बॉट परमिशन को बारीकी से कंट्रोल कर सकते हैं।