WhatsApp: मेटा एआई से कैसे हटाएं व्हाट्सएप चैट? जानिए पर्सनल डेटा को रिमूव करने के आसान स्टेप्स
Meta AI Reset Command: मेटा एआई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई आपकी बातचीत को सर्वर पर सेव कर सकता है। अगर आपने गलती से कोई पर्सनल या सेंसिटिव जानकारी शेयर कर दी है, तो reset कमांड से आप अपनी AI चैट का कॉन्टेक्स्ट तुरंत और हमेशा के लिए हटा सकते हैं। जानिए कैसे?
विस्तार
अब मेटा एआई अधिकतर सभी सोशल मीडिया एप्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक बौर इंस्टाग्राम में शामिल है। अब आप मेटा एआई से सवाल पूछते हैं तो वो चैट मेटा के सर्वर पर सेव हो जाती है। इसका इस्तेमाल एआई को बेहतर बनाने और ट्रेनिंग के लिए किया जाता है। इस कारण प्राइवेसी को लेकर कई यूजर्स की चिंता बढ़ रही है। नीचे बताए गए सेटिंग्स का इस्तेमाल करके आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
Reset कमांड का इस्तेमाल करके
रिसेट कमांड मेटा एआई के साथ की गई बातचीत का पूरा कॉन्टेक्स्ट हटा सकता है। मतलब साफ है इसकी मदद से आप एआई की गई चैट को क्लियर कर सकते हैं। इससे पहले पूछे गए सवाल या शेयर की गई जानकारी पूरी तरह से मिट जाएगी। फिर अगली बातचीत नई होगी। याद रखें ये अकाउंट डिलीट नहीं करता, ये सिर्फ यूजर की बातचीत का डेटा सर्वर से हटाता है।
ये भी पढ़े: Ghost Pairing: नई ट्रिक से हैक हो रहा व्हाट्सएप, घोस्ट पेयरिंग से हैकर्स ले रहे अकाउंट का कंट्रोल, कैसे बचें?
Meta AI Reset कमांड कैसे करें?
इसे Reset करना बेहद आसान है। व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में मेटा एआई की चैट खोलें। इसके लिए मैसेज बॉक्स में रीसेट लिखें। सेंड करते ही आपको कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा और हां करते ही आपकी पुरानी एआई चैट तुरंत क्लियर हो जाएगी। कुछ मामलों में सिर्फ reset लिखने से भी काम हो जाता है।
Reset और Memory Delete में अंतर?
Reset Command सर्वर पर सेव बातचीत को पूरी तरह हटाता है। इसमें एआई ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाला डेटा साफ होता है। Memory Delete अकाउंट लेवल पर सेव सुझाव और प्रेफरेंस हटाता है। ये एआई के बिहेवियर को रीसेट करता है। पूरी प्राइवेसी के लिए दोनों ऑप्शन समझना जरूरी है। क्योंकि आज के समय में लोग एआई से पर्सनल सवाल, हेल्थ, फाइनेंस आदि बातें शेयर कर देते हैं। ऐसे में रीसेट कमांड जानना आपकी डिजिटल सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए महत्वपूर्ण है।