{"_id":"69522c43a1405bc64200c705","slug":"whatsapp-new-features-missed-call-voicemail-new-stickers-ai-status-update-live-editing-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp: अब व्हाट्सएप में लगाएं एआई जनरेटेड स्टेटस, नए स्टीकर्स से बनाएं चैट को मजेदार, एप में हुए बड़े अपडेट","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp: अब व्हाट्सएप में लगाएं एआई जनरेटेड स्टेटस, नए स्टीकर्स से बनाएं चैट को मजेदार, एप में हुए बड़े अपडेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:54 PM IST
सार
WhatsApp New Features 2025: व्हाट्सएप ने नए साल के पहले यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। कॉलिंग, चैट और स्टेटस से जुड़े ये अपडेट बातचीत को ज्यादा आसान, तेज और एक्सप्रेसिव बनाने पर फोकस करते हैं। ये फीचर्स नए साल में व्हाट्सएप पर चैटिंग को और भी मजेदार बनाएंगे।
विज्ञापन
व्हाट्सएप ने पेश किए नए फीचर्स
- फोटो : WhatsApp
विज्ञापन
विस्तार
साल 2025 खत्म होने से पहले WhatsApp ने अपने एप में कई नए अपडेट्स दे दिए हैं। इन अपडेट्स में मिस्ड कॉल वॉइसमेल से लेकर मजेदार न्यू ईयर स्टीकर्स और एआई स्टेटस फीचर्स शामिल हैं। इससे आपका नए साल में चैट से लेकर वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। आइए सभी नए फीचर्स के बारे में आपको एक-एक कर बताते हैं।
कॉल मिस होने पर भेजें वॉइसमेल
व्हाट्सएप ने कॉलिंग से जुड़े फीचर्स में बड़ा बदलाव किया है। अब अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है, तो आप सामने वाले के लिए तुरंत वॉयस या वीडियो मैसेज छोड़ सकते हैं। यह फीचर कॉल के प्रकार के हिसाब से काम करता है और पारंपरिक वॉइसमेल की जगह ज्यादा आसान विकल्प देता है।
इसके अलावा, वॉयस चैट में अब रियल-टाइम रिएक्शंस का सपोर्ट मिलेगा। यानी बातचीत के बीच “cheers” जैसे छोटे रिएक्शन भेजकर अपनी बात रखी जा सकती है, बिना किसी को टोके। ग्रुप वीडियो कॉल में नया स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर भी जोड़ा गया है, जो बोलने वाले व्यक्ति को अपने आप हाईलाइट कर देगा, ताकि बातचीत समझना आसान हो।
यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट है फ्री, फिर Google Pay और PhonePe कैसे करती हैं कमाई?
Meta AI के साथ चैट में बड़ा अपग्रेड
WhatsApp ने AI के मोर्चे पर भी बड़ा कदम उठाया है। प्लेटफॉर्म में अब Midjourney और Flux के नए इमेज जनरेशन मॉडल जोड़े गए हैं। इससे Meta AI के जरिए बनाए जाने वाले कस्टम इमेज, जैसे फेस्टिव ग्रीटिंग्स, पहले से ज्यादा बेहतर क्वालिटी में मिलेंगे। एक और खास फीचर AI-पावर्ड फोटो एनिमेशन है। इसके जरिए किसी भी स्टैटिक फोटो को छोटे वीडियो में बदला जा सकता है, जिसे चैट या स्टेटस पर आसानी से शेयर किया जा सकेगा।
Trending Videos
कॉल मिस होने पर भेजें वॉइसमेल
व्हाट्सएप ने कॉलिंग से जुड़े फीचर्स में बड़ा बदलाव किया है। अब अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है, तो आप सामने वाले के लिए तुरंत वॉयस या वीडियो मैसेज छोड़ सकते हैं। यह फीचर कॉल के प्रकार के हिसाब से काम करता है और पारंपरिक वॉइसमेल की जगह ज्यादा आसान विकल्प देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा, वॉयस चैट में अब रियल-टाइम रिएक्शंस का सपोर्ट मिलेगा। यानी बातचीत के बीच “cheers” जैसे छोटे रिएक्शन भेजकर अपनी बात रखी जा सकती है, बिना किसी को टोके। ग्रुप वीडियो कॉल में नया स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर भी जोड़ा गया है, जो बोलने वाले व्यक्ति को अपने आप हाईलाइट कर देगा, ताकि बातचीत समझना आसान हो।
यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट है फ्री, फिर Google Pay और PhonePe कैसे करती हैं कमाई?
Meta AI के साथ चैट में बड़ा अपग्रेड
WhatsApp ने AI के मोर्चे पर भी बड़ा कदम उठाया है। प्लेटफॉर्म में अब Midjourney और Flux के नए इमेज जनरेशन मॉडल जोड़े गए हैं। इससे Meta AI के जरिए बनाए जाने वाले कस्टम इमेज, जैसे फेस्टिव ग्रीटिंग्स, पहले से ज्यादा बेहतर क्वालिटी में मिलेंगे। एक और खास फीचर AI-पावर्ड फोटो एनिमेशन है। इसके जरिए किसी भी स्टैटिक फोटो को छोटे वीडियो में बदला जा सकता है, जिसे चैट या स्टेटस पर आसानी से शेयर किया जा सकेगा।
मेटा एआई से बनवाएं एआई जनरेटेड स्टेटस
- फोटो : WhatsApp
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया मीडिया टैब
Mac, Windows और Web यूजर्स के लिए WhatsApp में नया मीडिया टैब जोड़ा गया है। इसमें आपकी सभी चैट्स के फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और लिंक एक ही जगह दिखाई देंगे। इससे फाइल ढूंढना और मैनेज करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा। साथ ही, लंबे URLs से होने वाली भीड़ कम करने के लिए लिंक प्रीव्यू को भी बेहतर किया गया है।
स्टेटस और चैनल्स में बढ़े इंटरैक्शन के मौके
WhatsApp ने स्टेटस के लिए नए स्टिकर्स पेश किए हैं, जिनमें इंटरैक्टिव डिजाइन, म्यूजिक लिरिक्स टेम्पलेट और सवाल पूछने वाले प्रॉम्प्ट शामिल हैं। अब यूजर्स अपने स्टेटस पर सवाल पोस्ट कर सकते हैं, जिनका जवाब देखने वाले सीधे दे पाएंगे। इतना ही नहीं, चैनल एडमिन्स को भी नया टूल मिला है। वे अब अपने फॉलोअर्स से रियल-टाइम सवाल पूछ सकते हैं, जिससे ऑडियंस के साथ बेहतर जुड़ाव और फीडबैक मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: बैंक में अचानक 100 रुपये डिपॉजिट हो जाएं तो खुश मत होना, अगले ही पल फ्रीज हो सकता है खाता, जानें क्यों?
WhatsApp स्टेटस में क्या है नया?
इस अपडेट के साथ WhatsApp में मेटा AI की मदद से चलने वाले नए एडिटिंग टूल्स जोड़े हैं, जो साधारण फिल्टर और स्टिकर्स से कहीं आगे हैं। अब आप पूरी तरह एआई से जनरेटेड स्टेटस भी लगा सकते हैं। इनमें बैकग्राउंड एडिटिंग की सुविधा है, जिससे फोटो का बैकग्राउंड बदला या बेहतर किया जा सकता है और फोटो को एनिमेशन में भी बदला जा सकता है। आप जरूरत के मुताबिक कुछ सजेशंस लिखकर फोटो को एडिट कर सकते हैं। एआई की मदद से स्टैटिक फोटो को GIF और वीडियो में भी बदल सकते हैं।
इन सभी नए फीचर्स के साथ WhatsApp अपने मैसेजिंग इकोसिस्टम को और मजबूत कर रहा है। खासकर साल के इस अंतिम महीने में जब लोग दूसरों को नए साल की ग्रिटिंग्स भेजने के लिए मैसेज करते हैं। ये अपडेट यूजर्स को ज्यादा इंटरैक्टिव और आसान अनुभव देने पर फोकस करते हैं।
Mac, Windows और Web यूजर्स के लिए WhatsApp में नया मीडिया टैब जोड़ा गया है। इसमें आपकी सभी चैट्स के फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और लिंक एक ही जगह दिखाई देंगे। इससे फाइल ढूंढना और मैनेज करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा। साथ ही, लंबे URLs से होने वाली भीड़ कम करने के लिए लिंक प्रीव्यू को भी बेहतर किया गया है।
स्टेटस और चैनल्स में बढ़े इंटरैक्शन के मौके
WhatsApp ने स्टेटस के लिए नए स्टिकर्स पेश किए हैं, जिनमें इंटरैक्टिव डिजाइन, म्यूजिक लिरिक्स टेम्पलेट और सवाल पूछने वाले प्रॉम्प्ट शामिल हैं। अब यूजर्स अपने स्टेटस पर सवाल पोस्ट कर सकते हैं, जिनका जवाब देखने वाले सीधे दे पाएंगे। इतना ही नहीं, चैनल एडमिन्स को भी नया टूल मिला है। वे अब अपने फॉलोअर्स से रियल-टाइम सवाल पूछ सकते हैं, जिससे ऑडियंस के साथ बेहतर जुड़ाव और फीडबैक मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: बैंक में अचानक 100 रुपये डिपॉजिट हो जाएं तो खुश मत होना, अगले ही पल फ्रीज हो सकता है खाता, जानें क्यों?
WhatsApp स्टेटस में क्या है नया?
इस अपडेट के साथ WhatsApp में मेटा AI की मदद से चलने वाले नए एडिटिंग टूल्स जोड़े हैं, जो साधारण फिल्टर और स्टिकर्स से कहीं आगे हैं। अब आप पूरी तरह एआई से जनरेटेड स्टेटस भी लगा सकते हैं। इनमें बैकग्राउंड एडिटिंग की सुविधा है, जिससे फोटो का बैकग्राउंड बदला या बेहतर किया जा सकता है और फोटो को एनिमेशन में भी बदला जा सकता है। आप जरूरत के मुताबिक कुछ सजेशंस लिखकर फोटो को एडिट कर सकते हैं। एआई की मदद से स्टैटिक फोटो को GIF और वीडियो में भी बदल सकते हैं।
इन सभी नए फीचर्स के साथ WhatsApp अपने मैसेजिंग इकोसिस्टम को और मजबूत कर रहा है। खासकर साल के इस अंतिम महीने में जब लोग दूसरों को नए साल की ग्रिटिंग्स भेजने के लिए मैसेज करते हैं। ये अपडेट यूजर्स को ज्यादा इंटरैक्टिव और आसान अनुभव देने पर फोकस करते हैं।