सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   UP Police Trends Worldwide: #UP_Police_Manthan Tops Global Charts on X for Hours

UP Police: एक्स पर 170 करोड़ से ज्यादा इम्प्रेशंस; आखिर क्यों पूरी दुनिया में छाया रहा यूपी पुलिस का हैशटैग?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 29 Dec 2025 12:53 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा हैशटैग #UP_Police_Manthan सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 तक पहुंच गया। 

विज्ञापन
UP Police Trends Worldwide: #UP_Police_Manthan Tops Global Charts on X for Hours
उत्तर प्रदेश पुलिस की 'एक्स' प्रोफाइल - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश पुलिस ने न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया में भी अपनी धाक जमा ली है। 28 दिसंबर को यूपी पुलिस से जुड़े एक हैशटैग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धूम मचा दी और ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। अधिकारियों के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन से जुड़ा हैशटैग #UP_Police_Manthan के इम्प्रेशंस 170 करोड़ से ज्यादा रहे।

Trending Videos

क्या है पूरा मामला?

28 दिसंबर की रात जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 'पुलिस मंथन' सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान राज्य भर की पुलिस इकाइयों ने सम्मेलन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा के निर्देशों के तहत यूपी पुलिस ने एक्स पर सम्मेलन से संबंधित कंटेंट पोस्ट किया। इसका असर यह हुआ कि 28 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे यह हैशटैग ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में दिखाई देने लगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

आंकड़ों ने तोड़े रिकॉर्ड

यह हैशटैग (#UP_Police_Manthan) देखते ही देखते ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया। आंकड़ों पर नजर डालें तो यह हैशटैग शाम 5:45 बजे से रात 8:45 बजे तक, यानी करीब 3 घंटे तक दुनिया के टॉप-5 ट्रेंड्स में बना रहा। 27 और 28 दिसंबर को यह हैशटैग 'दो घंटे से ज्यादा समय' तक ग्लोबल लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज रहा। इस दौरान #UP_Police_Manthan का इस्तेमाल करके 47,000 से ज्यादा पोस्ट किए गए। इसकी रीच लगभग 3.86 करोड़ थी, जिसे 2.46 लाख व्यूज और 1.78 बिलियन इम्प्रेशंस मिले।

क्यों हुआ था 'पुलिस मंथन'?

इससे पहले, डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को और बेहतर बनाना था। उन्होंने बताया कि इस मंथन का लक्ष्य पुलिस व्यवस्था को जनता के अनुकूल बनाना है। साथ ही तकनीक पर आधारित आधुनिक पुलिसिंग सिस्टम विकसित करना और अपराध के खिलाफ प्रभावी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed