UP Police: एक्स पर 170 करोड़ से ज्यादा इम्प्रेशंस; आखिर क्यों पूरी दुनिया में छाया रहा यूपी पुलिस का हैशटैग?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा हैशटैग #UP_Police_Manthan सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 तक पहुंच गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया में भी अपनी धाक जमा ली है। 28 दिसंबर को यूपी पुलिस से जुड़े एक हैशटैग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धूम मचा दी और ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। अधिकारियों के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन से जुड़ा हैशटैग #UP_Police_Manthan के इम्प्रेशंस 170 करोड़ से ज्यादा रहे।
क्या है पूरा मामला?
28 दिसंबर की रात जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 'पुलिस मंथन' सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान राज्य भर की पुलिस इकाइयों ने सम्मेलन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा के निर्देशों के तहत यूपी पुलिस ने एक्स पर सम्मेलन से संबंधित कंटेंट पोस्ट किया। इसका असर यह हुआ कि 28 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे यह हैशटैग ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में दिखाई देने लगा।
आंकड़ों ने तोड़े रिकॉर्ड
यह हैशटैग (#UP_Police_Manthan) देखते ही देखते ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया। आंकड़ों पर नजर डालें तो यह हैशटैग शाम 5:45 बजे से रात 8:45 बजे तक, यानी करीब 3 घंटे तक दुनिया के टॉप-5 ट्रेंड्स में बना रहा। 27 और 28 दिसंबर को यह हैशटैग 'दो घंटे से ज्यादा समय' तक ग्लोबल लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज रहा। इस दौरान #UP_Police_Manthan का इस्तेमाल करके 47,000 से ज्यादा पोस्ट किए गए। इसकी रीच लगभग 3.86 करोड़ थी, जिसे 2.46 लाख व्यूज और 1.78 बिलियन इम्प्रेशंस मिले।
क्यों हुआ था 'पुलिस मंथन'?
इससे पहले, डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को और बेहतर बनाना था। उन्होंने बताया कि इस मंथन का लक्ष्य पुलिस व्यवस्था को जनता के अनुकूल बनाना है। साथ ही तकनीक पर आधारित आधुनिक पुलिसिंग सिस्टम विकसित करना और अपराध के खिलाफ प्रभावी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।