{"_id":"651aad65296d93677f050f59","slug":"bone-smashing-new-trend-of-tiktok-people-are-breaking-their-faces-with-hammers-know-reason-2023-10-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TikTok Trend: टिकटॉक का नया जानलेवा ट्रेंड, हथौड़े से चेहरा तोड़ रहे लोग, हैरान करने वाली है वजह","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
TikTok Trend: टिकटॉक का नया जानलेवा ट्रेंड, हथौड़े से चेहरा तोड़ रहे लोग, हैरान करने वाली है वजह
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 02 Oct 2023 05:16 PM IST
विज्ञापन
सार
बोन स्मैशिंग ट्यूटोरियल वाले वीडियो को टिकटॉक पर 267.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। बता दें कि भारत के साथ कई देशों में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया गया है।

TikTok Trend
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म टिकटॉक पर एक नए ट्रेंड बोन स्मैशिंग यानी हड्डी तोड़ने वाला अजीब ट्रेंड एक बार फिर इंटरनेट पर छाया हुआ है। टिकटॉक पर अब लोग सुंदरता की तलाश में, अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए और इसमें सुधार करने के लिए अपने चेहरे पर हथौड़े, बोतल या मसाजर जैसी चीजों से वार कर रहे हैं। बता दें कि भारत के साथ कई देशों में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
क्या है नया ट्रेंड?
फोर्ब्स के अनुसार, "बोन स्मैशिंग ट्यूटोरियल" वाले वीडियो को टिकटॉक पर 267.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। हालांकि, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आपके चेहरे पर हथौड़े से प्रहार करने से कोई फायदा होगा या नहीं। टिकटॉक यूजर्स और ट्रेंड में भाग लेने वाले वोल्फ के नियम का हवाला देकर चौंकाने वाले बोन स्मैशिंग ट्रेंड को सही बता रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है बोन स्मैशिंग?
टिकटॉक पर चल रहे बोन स्मैशिंग ट्रेंड को 19वीं सदी के जर्मन एनाटॉमिस्ट और सर्जन जूलियस वोल्फ के नियम से जोड़कर देखा जा रहा है। यह इस अवलोकन पर आधारित है कि आप और आपकी हड्डियां लगातार पुरानी या क्षतिग्रस्त हड्डियों के साथ रीमॉडलिंग से गुजर रही हैं और लगातार बनती रहती हैं और उनके स्थान पर नई हड्डियां आ रही हैं।
बोन स्मैशिंग ट्रेंड में भी लोग अपने चेहरे को हथौड़े से तोड़ रहे हैं और चेहरे को ठीक करने का दावा कर रहे हैं। यह लोग बोन स्मैशिंग की वीडियो को टिकटॉक पर पोस्ट भी कर रहे हैं। हालांकि, फोर्ब्स के अनुसार, टिकटोक यूजर्स जानबूझकर अपने चेहरे पर जो शारीरिक तनाव लगा रहे हैं, वह वोल्फ द्वारा बताई गई बात से काफी अलग है। इस तरह का झटका वास्तव में फ्रैक्चर और विकृति सहित कई अन्य नुकसान पहुंचा सकता है।
बोन स्मैशिंग ट्रेंड में भी लोग अपने चेहरे को हथौड़े से तोड़ रहे हैं और चेहरे को ठीक करने का दावा कर रहे हैं। यह लोग बोन स्मैशिंग की वीडियो को टिकटॉक पर पोस्ट भी कर रहे हैं। हालांकि, फोर्ब्स के अनुसार, टिकटोक यूजर्स जानबूझकर अपने चेहरे पर जो शारीरिक तनाव लगा रहे हैं, वह वोल्फ द्वारा बताई गई बात से काफी अलग है। इस तरह का झटका वास्तव में फ्रैक्चर और विकृति सहित कई अन्य नुकसान पहुंचा सकता है।
लोग खुद को क्यों मार रहे हैं?
ऐसा इसलिए है, क्योंकि नियम के अनुसार, आपकी हड्डियों पर यांत्रिक बल या शारीरिक तनाव लगाने से वास्तव में ऐसी रीमॉडलिंग की दर बढ़ सकती है और इस प्रक्रिया में मजबूत, मोटी हड्डियां बनती हैं। इस तरह के तनाव या बल की कमी से हड्डियां पतली या कमजोर हो सकती हैं।
अब इसके किसी और सबूत के बिना, लोग नई हड्डियां उत्पन्न करने की आशा में अपने चेहरे पर फ्रैक्चर पैदा करने के लिए हथौड़े का उपयोग कर रहे हैं ताकि वे अधिक तराशा हुआ लुक प्राप्त कर सकें। इसके पीछे यह भी धारणा है कि जब हड्डियां किसी आघात से ठीक होती हैं तो वह और मजबूत हो जाती हैं। हालांकि, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चेहरे पर हथौड़े या अन्य चीज से वार करने से आप अधिक आकर्षक बनेंगे कि नहीं।
नोट- यह खबर सिर्फ पाठकों को जानकारी देने के लिए है। अमर उजाला ऐसे किसी भी ट्रेंड का समर्थन नहीं करता है। ऐसा करना आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है।