{"_id":"651ba4536a5f1229bd0d2da3","slug":"elon-musk-tests-twitch-like-live-video-game-streaming-on-x-2023-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"X Update: एलन मस्क जल्द पेश करेंगे लाइव गेमिंग और शॉपिंग का फीचर","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
X Update: एलन मस्क जल्द पेश करेंगे लाइव गेमिंग और शॉपिंग का फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 03 Oct 2023 10:49 AM IST
विज्ञापन
सार
अब एलन मस्क की कंपनी मार्केट में यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म के साथ नए मुकाबले को तैयार है। एक्स पर जल्द ही लाइव वीडियो गेम स्ट्रीमिंग का फीचर आने वाला है। इसके अलावा एक्स पर शॉपिंग का भी फीचर आने वाला है जिसके बाद आप सीधे एक्स से ही शॉपिंग कर सकेंगे।

Twitter X
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
X (पहले ट्विटर) ने हाल ही में एक लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट का फीचर लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने दो महीने पहले मोनेटाइजेशन भी भारतीय यूजर्स के लिए शुरू किया है और अब एलन मस्क की कंपनी मार्केट में यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म के साथ नए मुकाबले को तैयार है। एक्स पर जल्द ही लाइव वीडियो गेम स्ट्रीमिंग का फीचर आने वाला है। इसके अलावा एक्स पर शॉपिंग का भी फीचर आने वाला है जिसके बाद आप सीधे एक्स से ही शॉपिंग कर सकेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
एलन मस्क ने @cyb3rgam3r420 के हैंडल से शेयर किए गए गेम वीडियो स्ट्रीमिंग पर रिप्लाई भी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रीमिंग के दौरान यूजर्स या गेमर वीडियो की क्वालिटी को नहीं बदल सकेग। इससे पहले इसी साल जून में एलन मस्क ने गेम स्ट्रीमिंग फीचर का हिंट्स भी दिया था। इस फीचर के आने के बाद एक्स का मुकाबला यूट्यूब और फेसबुक से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Just a quick test of X video game streaming https://t.co/5NCsDczpT4
— Gamer (@cyb3rgam3r420) October 2, 2023
एक रिपोर्ट के मुताबिक X पर करीब 91 मिलियन यानी 9.1 करोड़ हैं और प्रति सेकेंड गेमिंग को लेकर 70 पोस्ट होते हैं। नए फीचर के आने के बाद X दुनिया का सबसे बड़ा गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन सकता है।
X में जल्द ही वीडियो और वॉयस कॉलिंग का फीचर आने वाला है। इसकी पुष्टि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर की है। इस फीचर के आने के बाद एक्स का मुकाबला व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर के साथ होगा।