Viral Video: जयपुर की सड़क पर मनी हाइस्ट स्टाइल में युवक ने उड़ाए नोट, लगा लंबा जाम
यह वायरल वीडियो जयपुर के Westside मॉल का है जो कि गौरव टावर में है। यह मालवीय नगर जयपुर में स्थित है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो कब का है। पुलिस ने एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा है कि इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।


विस्तार
नेटफ्लिक्स की सीरीज मनी हाइस्ट तो आपको याद ही होगी। यदि नहीं याद है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको उसकी याद आ जाएगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक कार की छत पर खड़े होकर नोट उड़ा रहा है। वीडियो बनाने वाले शख्स की आवाज भी सुनी जा सकती है जिसमें वो कह रहा है कि ये असली नोट हैं और बीस रुपये के हैं।
राजनेता ही नहीं पैसे तो जनता के पास भी है!
नोट उड़ाने का वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है, वायरल है। #Rajasthan #Jaipur #viralvideo pic.twitter.com/ec8c5lWihaविज्ञापनविज्ञापन— Pawan Gaur 🇮🇳 (@pawangaursahab) October 3, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि नोट उड़ाने वाले शख्स ने मास्क पहन रखा है जो कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज Money Heist के किरदार जैसा है। वीडियो में लोग नोट लूट भी रहे हैं। शख्स की इस हरकत के कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग गया है। यह वायरल वीडियो जयपुर के Westside मॉल का है जो कि मालवीय नगर जयपुर में स्थित है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो कब का है। पुलिस ने एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा है कि इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।