BSNL VoWiFi: अब बिना नेटवर्क के भी कॉल लगा सकेंगे बीएसएनएल कस्टमर, जानिए कैसे काम करेगी VoWiFi सर्विस
BSNL VoWiFi Launched: नए साल के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों को VoWiFi कॉलिंग का शानदार तोहफा दिया है। अब देशभर में कहीं भी, कमजोर सिग्नल होने पर भी आप वाई-फाई के जरिए बिना किसी रुकावट के मुफ्त में कॉल कर सकेंगे।
विस्तार
क्या है यह VoWiFi सर्विस?
इस सर्विस के नाम से ही जाना जा सकता है कि इसमें कॉल को WiFi के जरिए कनेक्ट किया जाएगा। अगर आप BSNL का सिम यूज कर रहें हैं तो इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो VoWiFi सर्विस में कॉल करने के लिए मोबाइल टावर के सिग्नल की जरूरत नहीं पड़ती। ये सर्विस उन जगहों में बहुत मददगार साबित हो सकती है जहां नेटवर्क अक्सर कमजोर आता है या सिग्नल बार-बार जाने की समस्या रहती है। अगर आपके घर या ऑफिस में किसी भी कंपनी का वाई-फाई लगा है, तो आपका फोन उसी वाई-फाई का इस्तेमाल करके कॉल लगा देगा।
यह भी पढ़ें: CES 2026: नए साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट, जानें कब और कहां होगा आयोजन, क्या होगा खास?
इस सर्विस की कुछ खास बातें
VoWiFi सर्विस की सबसे खास बातें ये हैं कि इसमें कॉलिंग में आवाज एकदम साफ और HD क्वालिटी में आती है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप या किसी अन्य थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन के सामान्य डायलर से ही कॉल कर पाएंगे। आपकी कॉल आपके मौजूदा मोबाइल नंबर से ही जाएगी और सामने वाले को भी आपका नंबर ही दिखेगा। ये सर्विस पूरी तरह मुफ्त है BSNL इसके लिए कोई अलग से चार्ज नहीं ले रहा है।
BSNL announces nationwide rollout of Voice over WiFi ( VoWifi) !!
— BSNL India (@BSNLCorporate) January 1, 2026
When mobile signal disappears, BSNL VoWiFi steps in.
Make uninterrupted voice calls over Wi-Fi on your same BSNL number anytime, anywhere.
Now live across India for all BSNL customers,
Because conversations… pic.twitter.com/KPUs79Lj9w
दूर-दराज के इलाकों और गांवों के लिए वरदान
यह सेवा उन ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी जहां मोबाइल नेटवर्क तो कमजोर है, लेकिन BSNL का ब्रॉडबैंड कनेक्शन मौजूद है। इससे नेटवर्क की भीड़ भी कम होगी और कनेक्टिविटी पहले से कहीं बेहतर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: 50 साल पूरे होने पर माइक्रोसॉफ्ट के लीडरशिप में बड़ा फेरबदल, सत्य नडेला ने तैयार किया मास्टर प्लान
कैसे शुरू करें यह सेवा?
फोन पर VoWiFi का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस ये कदम उठाने होंगे:
- अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं।
- SIM & Network या Connection विकल्प में जाकर Wi-Fi Calling को खोजें।
- इसे Enable (ऑन) कर दें।
- ध्यान रहे कि Wi-Fi कॉलिंग के दौरान अगर वाई-फाई बंद हो जाए तो कॉल डिस्कनेक्ट हो सकता है। इसके लिए वाई-फाई सिग्नल से जुड़े रहना जरूरी है।
आजकल के ज्यादातर आधुनिक स्मार्टफोन्स में यह फीचर पहले से मौजूद है। अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप नजदीकी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र जा सकते हैं या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-1503 पर कॉल कर सकते हैं।