सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   bsnl launches vowifi calling service nationwide all circles india what is it

BSNL VoWiFi: अब बिना नेटवर्क के भी कॉल लगा सकेंगे बीएसएनएल कस्टमर, जानिए कैसे काम करेगी VoWiFi सर्विस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 02 Jan 2026 05:33 PM IST
विज्ञापन
सार

BSNL VoWiFi Launched: नए साल के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों को VoWiFi कॉलिंग का शानदार तोहफा दिया है। अब देशभर में कहीं भी, कमजोर सिग्नल होने पर भी आप वाई-फाई के जरिए बिना किसी रुकावट के मुफ्त में कॉल कर सकेंगे।

bsnl launches vowifi calling service nationwide all circles india what is it
VoWiFi में मिलेगी बेहतर कॉल क्वालिटी - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्सर देखा जाता है कि घरों के अंदर, दफ्तरों के केबिन या बेसमेंट में मोबाइल का सिग्नल कमजोर हो जाता है, जिससे कॉल ड्रॉप की समस्या होती है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए BSNL ने देशभर के सभी सर्किलों में अपनी वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सर्विस यानी Wi-Fi कॉलिंग को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। अब 
Trending Videos


क्या है यह VoWiFi सर्विस?
इस सर्विस के नाम से ही जाना जा सकता है कि इसमें कॉल को WiFi के जरिए कनेक्ट किया जाएगा। अगर आप BSNL का सिम यूज कर रहें हैं तो इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो VoWiFi सर्विस में कॉल करने के लिए मोबाइल टावर के सिग्नल की जरूरत नहीं पड़ती। ये सर्विस उन जगहों में बहुत मददगार साबित हो सकती है जहां नेटवर्क अक्सर कमजोर आता है या सिग्नल बार-बार जाने की समस्या रहती है। अगर आपके घर या ऑफिस में किसी भी कंपनी का वाई-फाई लगा है, तो आपका फोन उसी वाई-फाई का इस्तेमाल करके कॉल लगा देगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: CES 2026: नए साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट, जानें कब और कहां होगा आयोजन, क्या होगा खास?

इस सर्विस की कुछ खास बातें
VoWiFi सर्विस की सबसे खास बातें ये हैं कि इसमें कॉलिंग में आवाज एकदम साफ और HD क्वालिटी में आती है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप या किसी अन्य थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन के सामान्य डायलर से ही कॉल कर पाएंगे। आपकी कॉल आपके मौजूदा मोबाइल नंबर से ही जाएगी और सामने वाले को भी आपका नंबर ही दिखेगा। ये सर्विस पूरी तरह मुफ्त है BSNL इसके लिए कोई अलग से चार्ज नहीं ले रहा है।



दूर-दराज के इलाकों और गांवों के लिए वरदान
यह सेवा उन ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी जहां मोबाइल नेटवर्क तो कमजोर है, लेकिन BSNL का ब्रॉडबैंड कनेक्शन मौजूद है। इससे नेटवर्क की भीड़ भी कम होगी और कनेक्टिविटी पहले से कहीं बेहतर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: 50 साल पूरे होने पर माइक्रोसॉफ्ट के लीडरशिप में बड़ा फेरबदल, सत्य नडेला ने तैयार किया मास्टर प्लान

कैसे शुरू करें यह सेवा?
फोन पर VoWiFi का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस ये कदम उठाने होंगे:
  • अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं।
  • SIM & Network या Connection विकल्प में जाकर Wi-Fi Calling को खोजें।
  • इसे Enable (ऑन) कर दें।
  • ध्यान रहे कि Wi-Fi कॉलिंग के दौरान अगर वाई-फाई बंद हो जाए तो कॉल डिस्कनेक्ट हो सकता है। इसके लिए वाई-फाई सिग्नल से जुड़े रहना जरूरी है।

आजकल के ज्यादातर आधुनिक स्मार्टफोन्स में यह फीचर पहले से मौजूद है। अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप नजदीकी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र जा सकते हैं या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-1503 पर कॉल कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed