CES 2026: सीईएस में नए फीचर्स के साथ पेश हुई गूगल टीवी, अब Gemini AI से बनवाएं तस्वीरें और वीडियो
Google TV Gemini: टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट CES 2026 में गूगल ने अपने स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म गूगल टीवी के लिए जेमिनी एआई से जुड़े कई नए फीचर्स की घोषणा की है। कंपनी का मानना है कि अब गूगल टीवी सिर्फ कंटेंट सर्च तक ही सीमित नहीं, बल्कि इसे ज्यादा इंटरैक्टिव बनाया गया है। जानें नए फीचर्स के बारे में...
विस्तार
CES 2026 में गूगल ने गूगल टीवी के लिए जेमिनी एआई के बड़े अपग्रेड्स की घोषणा की है। अब गूगल टीवी सिर्फ वॉयस कमांड तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि विजुअल रिस्पॉन्स, गूगल फोटोस इंटीग्रेशन, AI इमेज और वीडियो टूल्स (Nano Banana और Veo) और नेचुरल लैंग्वेज में टीवी सेटिंग्स कंट्रोल जैसी स्मार्ट सुविधाओं के साथ एक पूरी तरह इंटरैक्टिव फैमिली स्क्रीन बन जाएगा। Google ने बताया कि पिछले साल गूगल असिसटेंट की जगह जेमिनी को गूगल टीवी में शामिल किया गया था और तब से इसमें लगातार नई क्षमताएं जोड़ी जा रही हैं।
कहां क्या बदलेगा?
इसमें सबसे बड़ा बदलावा जेमिनी के विजुअल रिस्पॉन्स सिस्टम में देखने को मिलेगा। अब यूजर्स को सवालों के जवाब सिर्फ टेक्स्ट में नहीं, बल्कि इमेज, वीडियो और जरूरत पड़ने पर लाइव स्पोर्ट्स अपडेट्स के साथ दिखाई देंगे। वहीं, कठिन चीजों के लिए जेमिनी एक नया डीप डाइव ऑप्शन देगा, जो आसान भाषा में इंटरैक्टिव एक्सप्लेनर दिखाएगा। ये फीचर परिवार के साथ सीखने या कैजुअल नॉलेज के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े: AI: गणित के सवालों में फेल हो रहा है एआई, दिग्गज प्रोफेसर ने चेताया, भरोसा किया तो खा जाएंगे धोखा
इसके अलावा, जेमिनी अब गूगल टीवी पर गूगल फोटोस लाइब्रेरी के साथ और इंटीग्रेट हो गया है। यूजर्स नेचुरल लैंग्वेज में किसी खास व्यक्ति, ट्रिप या यादगार पल की तस्वीरें खोज सकते हैं, जिन्हें सीधे टीवी स्क्रीन पर दिखाया जा सकता है। इतना ही नहीं, फोटो रिमिक्स और सिनेमैटिक स्लाइडशो जैसे फीचर्स के जरिए यादों को क्रिएटिव अंदाज में भी पेश किया जा सकेगा।
कौन से फीचर्स होंगे खास?
इतना ही नहीं गूगल अपने एआई क्रिएशन टूल्स को भी लिविंग रूम तक ले आया है। नैनो बनाना के जरिए इमेज जनरेशन और Veo के जरिए वीडियो जनरेशन अब सीधे गूगल टीवी पर संभव होगी। इसका मतलब कि यूजर्स बिना फोन या कंप्यूटर के अपने टीवी पर ही स्टाइलिश इमेज, क्रिएटिव विजुअल्स और शाॅर्ट वीडियो कॉन्सेप्ट बना सकेंगे। इसके अलावा एक और बेहद प्रैक्टिकल फीचर है। नेचुरल लैंग्वेज टीवी कंट्रोल का। इसे मैन्यू में जाकर सेटिंग्स ढूंढने की जरूरत नहीं होगी। अगर यूजर कहता है कि स्क्रीन बहुत डिम है या डायलॉग सुनाई नहीं दे रहे, तो जेमिनी अपने आप पिक्चर और साउंड सेटिंग्स को रीयल टाइम में एडजस्ट कर देगा।
ये भी पढ़े: Mobile Safety Alert: थर्ड-पार्टी एप्स डाउनलोड कर रहें? पहले जान लें ये जरूरी बातें वरना हो सकता है नुकसान
गूगल के मुताबिक, ये नए जेमिनी फीचर्स सबसे पहले चुनिंदा टीसीएल गूगल टीवी डिवाइस पर रोल आउट किए जाएंगे। आने वाले महीनों में दूसरे ब्रांड्स के लिए भी सपोर्ट बढ़ाया जाएगा। इन अपडेट्स के लिए एंड्रॉइड टीवी ओएस14 या उससे नया वर्जन जरूरी होगा और शुरुआती चरण में ये कुछ चुनिंदा जगहों और भाषाओं में ही उपलब्ध होगा।