सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   CES 2026: Indian Startups Shine as Global Tech Show Welcomes Stronger Participation from India

CES 2026: दुनिया के सबसे बड़े टेक शो में बढ़ा भारत का दबदबा, आयोजकों ने की भारतीय स्टार्टअप्स की तारीफ

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 07 Jan 2026 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के लास वेगास में हो रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में भारतीय कंपनियों और स्टार्टअप्स की बढ़ती मौजूदगी ने वैश्विक टेक जगत का ध्यान खींचा है। CES के वाइस प्रेसिडेंट और शो डायरेक्टर जॉन केली ने भारतीय भागीदारी की सराहना की है।

CES 2026: Indian Startups Shine as Global Tech Show Welcomes Stronger Participation from India
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में भारतीय कंपनियों और स्टार्टअप्स का रहा जलवा। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2026) में भारतीय कंपनियों और स्टार्टअप्स की बढ़ती उपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है। शो के एक शीर्ष ज्यादाारी ने भारतीय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में वे भारत से और ज्यादा व्यापक भागीदारी का स्वागत करते हैं। सीईएस (CES) के वाइस प्रेसिडेंट और शो डायरेक्टर जॉन केली ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, "सीईएस में भारतीय उपस्थिति लगातार बढ़ रही है। मुझे लगता है कि आप ज्यादा से ज्यादा भारतीय स्टार्टअप्स को यहां आते और भाग लेते हुए देख रहे हैं"।

'अल्ट्राह्यूमन' का विशेष उल्लेख

केली ने विशेष रूप से बेंगलुरु स्थित टेक्नोलॉजी और वियरेबल कंपनी 'अल्ट्राह्यूमन' का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हम इस साल शो में उनका स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं"। अल्ट्राह्यूमन के उत्पादों में दुनिया का सबसे हल्का स्लीप-ट्रैकिंग वियरेबल (स्मार्ट रिंग), एक निरंतर ग्लूकोज मॉनिटरिंग मंच (कंटीन्यूअस ग्लूकोज मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म) और एक प्रिवेंटिव ब्लड टेस्टिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

CES 2026 की मुख्य बातें

6 जनवरी को शुरू हुआ यह शो 9 जनवरी तक चलेगा। इस साल के आयोजन के कुछ प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं।

  • भागीदारी: लगभग 150 देशों से लोग इसमें शामिल हो रहे हैं।
  • ग्लोबल उपस्थित: शो में 40% उपस्थित लोग और प्रदर्शक अमेरिका के बाहर के हैं।
  • प्रदर्शक: 4,100 से ज्यादा प्रदर्शक एआई, डिजिटल हेल्थ, एनर्जी, रोबोटिक्स और मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में अपने नवाचार दिखा रहे हैं।

 

ये भारतीय कंपनियां बिखेर रही हैं चमक

CES की वेबसाइट के अनुसार, कई भारतीय कंपनियां और स्टार्टअप्स इस बार अपनी तकनीक का लोहा मनवा रहे हैं।

  • Noise (गुरुग्राम): प्रमुख ग्लोबल स्मार्टवॉच ब्रांड
  • ArvyaX Technologies (भोपाल): स्यूडो-रियलिटी फर्म
  • aabo: एआई-संचालित स्वास्थ्य समाधानों में विशेषज्ञ मेडटेक कंपनी
  • Sona Comstar: ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी
  • Zoondia: ग्लोबल टेक्नोलॉजी पार्टनर
  • CMAI Association of India: मोबाइल और टेलीकॉम संघ

 

'मेड इन इंडिया' से 'इनोवेटेड इन इंडिया' तक

Noise के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट डिवाइसेज) हमिश पटेल ने कहा, "हम यहां आकर और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करके बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। अब हमारी कंपनी काफी परिपक्व हो चुकी है। हमारी अपनी शोध और विकास (आरएंडडी) टीम है और हम ज्यादातर डिजाइन और निर्माण भारत में ही करते हैं। हम यहां उन उत्पादों के साथ आए हैं जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ उत्पादों को टक्कर दे सकते हैं"।

ArvyaX और इनोवेशन

भोपाल स्थित स्टार्टअप ArvyaX Technologies दुनिया भर के उभरते स्टार्टअप्स के लिए बनाए गए मंच 'यूरेका पार्क' में अपना प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के संस्थापक और सीईओ शलभ भटनागर ने कहा, "यह एक बहुत बड़ा क्षण है क्योंकि हम न केवल अपनी कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि हमें लगता है कि हम दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ArvyaX एक ऐसा नवाचार है जो भारत से आया है। यह सिर्फ 'मेड इन इंडिया' नहीं है, बल्कि 'इनोवेटेड इन इंडिया' है"।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed