{"_id":"5f9c04258ebc3e9bc202cabd","slug":"excitel-announces-mega-broadband-pagalpanti-sale-offers-100-mbps-at-rs-399-per-month","type":"story","status":"publish","title_hn":"Excitel का बड़ा धमाका, 399 रुपये में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Excitel का बड़ा धमाका, 399 रुपये में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 30 Oct 2020 05:46 PM IST
विज्ञापन

Excitel Broadband
- फोटो : Excitel
विज्ञापन
भारत की प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी Excitel ने मेगा ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। Excitel के इस ऑफर के तहत 300एमबीपीएस तक की स्पीड वाला ब्रॉडबैंड इंटरनेट किफायती कीमत पर दिया जाएगा। इस ऑफर के तहत 12 शहरों के लिए 100Mbps, 200Mbps और 300Mbps के तीन प्लान लॉन्च किए गए हैं।
प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है, हालांकि यदि आप पहली बार कनेक्शन ले रहे हैं तो आपको सिक्योरिटी के तौर पर 2,000 रुपये देने होंगे जो बाद में आपको वापस मिल जाएंगे। इसके अलावा सभी प्लान में प्रतिदिन इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है।
Excitel के नए ऑफर के तहत 399 रुपये में आपको 100Mbps का इंटरनेट मिलेगा। खास बात यह है कि इस प्लान में आपको एक महीने तक अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा, हालांकि यह प्लान 399 रुपये प्रति महीने तब होगा जब आप एक साथ 12 महीने का पैक लेते हैं।
वहीं यदि आप एक महीने के लिए 100एमबीपीएस स्पीड वाला प्लान लेते हैं तो आपको 699 रुपये देने होंगे। 200एमबीपीएस स्पीड के साथ 1 महीने वाले प्लान की कीमत 849 रुपये और 300एमबीपीएस की कीमत 999 रुपये है।
Excitel की सेवा फिलहाल देश के 12 शहरों में है जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बंगलूरू, विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, झांसी, विशाखापट्टनम और गुंटूर शामि हैं, हालांकि 2021 के अंत तक 50 से अधिक शहरों में कंपनी की सेवा शुरू हो जाएगी।

Trending Videos
प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है, हालांकि यदि आप पहली बार कनेक्शन ले रहे हैं तो आपको सिक्योरिटी के तौर पर 2,000 रुपये देने होंगे जो बाद में आपको वापस मिल जाएंगे। इसके अलावा सभी प्लान में प्रतिदिन इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Excitel के नए ऑफर के तहत 399 रुपये में आपको 100Mbps का इंटरनेट मिलेगा। खास बात यह है कि इस प्लान में आपको एक महीने तक अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा, हालांकि यह प्लान 399 रुपये प्रति महीने तब होगा जब आप एक साथ 12 महीने का पैक लेते हैं।

वहीं यदि आप एक महीने के लिए 100एमबीपीएस स्पीड वाला प्लान लेते हैं तो आपको 699 रुपये देने होंगे। 200एमबीपीएस स्पीड के साथ 1 महीने वाले प्लान की कीमत 849 रुपये और 300एमबीपीएस की कीमत 999 रुपये है।
Excitel की सेवा फिलहाल देश के 12 शहरों में है जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बंगलूरू, विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, झांसी, विशाखापट्टनम और गुंटूर शामि हैं, हालांकि 2021 के अंत तक 50 से अधिक शहरों में कंपनी की सेवा शुरू हो जाएगी।