iPhone 17 Pro से लेकर AirPods Pro 3 तक: जानें एपल के सभी नए डिवाइस की कीमत और फीचर्स
Apple ने 9 सितंबर के अपने लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज, iPhone Air, AirPods Pro 3 और नई Apple Watch लाइन-अप को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया। ये सभी डिवाइस 19 सितंबर से भारत समेत 50 से अधिक देशों में उपलब्ध होंगे।

विस्तार

इस साल के Apple इवेंट में कंपनी ने स्मार्टफोन से लेकर वॉच और ऑडियो कैटेगरी तक कई नए इनोवेशन पेश किए। iPhone 17 सीरीज ने जहां बैटरी और कैमरा अपग्रेड के साथ सबका ध्यान खींचा, वहीं Apple Watch लाइन-अप ने हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर्स से प्रभावित किया। इसके साथ ही AirPods Pro 3 भी नए डिजाइन और एडवांस ऑडियो क्वालिटी के साथ सामने आया है। आइए जानते हें एपल से सभी नए स्मार्टफोन और गैजेट्स में क्या नए फीचर्स मिल रहे हैं और इनकी कीमत कितनी रखी गई है।
iPhone 17 Pro और Pro Max: कैमरा और परफॉर्मेंस का नया युग
Apple इवेंट में iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सबसे बड़ी घोषणा रही। दोनों डिवाइस A19 Pro चिप पर चलते हैं, जो 3nm तकनीक से बनी है और इसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine मौजूद है। iPhone 17 Pro में 6.3-इंच जबकि Pro Max में 6.9-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 3000 nits तक जाती है।
वहीं, iPhone 17 Pro Max को अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी बैकअप देने वाला iPhone बताया जा रहा है। दोनों ही मॉडल 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाते हैं। कैमरा सेटअप में तीन 48MP सेंसर दिए गए हैं, जबकि Pro Max में 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम की सुविधा है। फ्रंट कैमरा 18MP का है, जो डुअल रिकॉर्डिंग और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।
iPhone 17: स्टैंडर्ड मॉडल भी दमदार
स्टैंडर्ड iPhone 17 में A19 चिप और 6.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल 48MP रियर कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है और इसकी स्टोरेज 256GB से शुरू होती है।
iPhone Air: सबसे पतला iPhone
Apple ने इस इवेंट में iPhone Air भी पेश किया। यह अब तक का सबसे पतला आईफोन है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। इसमें 6.5-इंच का 120Hz डिस्प्ले दिया गया है और यह A19 Pro चिप व नए C1X मोडेम पर काम करता है। फोन में 48MP रियर और 18MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देती है और केवल 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।
Apple Watch Ultra 3: एथलीट्स के लिए पावरफुल गैजेट
Apple Watch Ultra 3 अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले लेकर आई है, जिसमें LTPO3 वाइड-एंगल OLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बैटरी नॉर्मल मोड में 42 घंटे और लो पावर मोड में 72 घंटे तक चलती है। खास बात यह है कि इसमें 5G और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का विकल्प भी मौजूद है, जिससे नेटवर्क न होने पर भी मैसेजिंग, लोकेशन शेयरिंग और इमरजेंसी कॉल की सुविधा मिलती है। हेल्थ फीचर्स में हाई ब्लड प्रेशर अलर्ट, स्लीप स्कोर और AI आधारित Workout Buddy शामिल हैं। यह वॉच नैचुरल और ब्लैक टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होगा।
Apple Watch SE 3: किफायती लेकिन दमदार
Apple Watch SE 3 में कंपनी का नया S10 चिप लगाया गया है, जो परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी को पहले से बेहतर बनाता है। इसमें Always-On डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और 5G सपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स में स्लीप मॉनिटरिंग, बॉडी टेम्परेचर ट्रैकिंग और ओव्यूलेशन प्रिडिक्शन शामिल हैं। यह फोन 40mm और 44mm एल्यूमीनियम केस के साथ मिडनाइट और स्टारलाइट रंगों में उपलब्ध होगा।
Apple Watch Series 11: अब तक की सबसे पतली वॉच
Apple Watch Series 11 को अब तक की सबसे पतली Apple Watch कहा जा रहा है। इसमें 24 घंटे तक की बैटरी, 5G सपोर्ट, ECG, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और हाइपरटेंशन अलर्ट जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं। नई वॉच watchOS 26 पर काम करती है, जिसमें Liquid Glass इंटरफेस, स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल और Live Translation जैसी नई तकनीकें जोड़ी गई हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसे रीसाइकल्ड कोबाल्ट बैटरियों और फाइबर बेस्ड पैकेजिंग के साथ लॉन्च किया गया है।
AirPods Pro 3: नए डिजाइन और फीचर्स
नए AirPods Pro 3 का डिजाइन पहले से बदला हुआ है और अब यह फोम-इन्फ्यूज्ड टिप्स के साथ पांच साइज में आता है। इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी, हेल्थ मॉनिटरिंग और ट्रांसलेशन जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता
सभी नए प्रोडक्ट्स की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी। इनकी कीमत कुछ इस प्रकार है:
- iPhone 17 (256GB): 82,900 रुपये
- iPhone 17 Air (256GB): 1,19,900 रुपये
- iPhone 17 Pro (256GB): 1,34,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max (256GB): 1,49,900 रुपये | (2TB वेरिएंट): 2,29,900 रुपये
- Apple Watch Series 11: 46,900 रुपये से शुरू
- Apple Watch SE 3: 25,900 रुपये से शुरू
- AirPods Pro 3: 25,900 रुपये से शुरू