{"_id":"58c90c454f1c1b361f32b14a","slug":"germany-government-to-fine-50-million-euros-to-social-media-for-not-taking-down-fake-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर लगेगा 3 अरब तक का जुर्माना ","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर लगेगा 3 अरब तक का जुर्माना
amarujala.com- Presented by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 15 Mar 2017 03:29 PM IST
विज्ञापन

सोशल मीडिया
- फोटो : demo
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर बढ़ते दुष्प्रचार को देखते हुए जर्मन सरकार सतर्क हो गई है। जर्मन सरकार सोशल मीडिया पर झूठी और हिंसा बढ़ाने वाली खबरें फैलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है। सरकार सोशल मीडिया के उन सभी प्लेटफॉर्म पर 3 अरब से ज्यादा का आर्थिक जुर्माना लगा सकती है, जिन पर अफवाह, नफरत फैलाने वाले कंटेंट और भेदभाव की भावना को उकसाने वाले पोस्ट को शेयर किए जाएंगे।

Trending Videos
जर्मनी के कानून मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह और हिंसा फैलाने वाले पोस्ट को फैलने से रोका जाना चाहिए। इस प्रकार के पोस्ट को इन साइट्स पर जगह ही नहीं मिलनी जाहिए। फेसबुक और ट्विटर ने इस दिशा में काम किया है, लेकिन यह काफी नहीं है। इस दिशा में अभी काफी काम करने की आवश्यकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही न्याय मंत्रालय ने इस बाबत जानकारी दी कि उपभोक्ताओं द्वारा दर्ज की गई शिकायतों में से लगभग 40 फीसदी कंटेंट ही फेसबुक हटाता है। उसमें से भी केवल 30 फीसदी आपत्तिजनक कंटेंटों को एक दिन के अंदर ही हटाया जाता है। इस मामले में ट्विटर की हालत और भी खराब है। ट्विटर केवल 1 फीसदी मैसेज को ही हटाता है।
हालांकि मंत्रालय ने इस मामले में यूट्यूब की तारीफ की। मंत्रालय ने बताया कि यूट्यूब आपत्तिजनक कंटेंट से 90 फीसदी सामग्री साइट से हटा देता है। ज्यादातर मामलो में 82 फीसदी कंटेंट 24 घंटे के अंदर ही हटा लिए जाते हैं।