{"_id":"68553343e60c643a490a55eb","slug":"know-how-passwords-get-leaked-the-ways-in-which-hackers-make-you-their-victim-2025-06-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Password Leak: पासवर्ड लीक कैसे होता है, जानिए हैकर्स किन तरीकों से आपको बनाते हैं शिकार","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Password Leak: पासवर्ड लीक कैसे होता है, जानिए हैकर्स किन तरीकों से आपको बनाते हैं शिकार
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 20 Jun 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार
किन किन तरीकों से हमारा पासवर्ड लीक होता है और हैकर्स तक पहुंचता है। हैकर्स हमें कैसे टारगेट करते हैं, हमारे बारे में कैसे अनुमान लगाते हैं। आइए जानते हैं...

android hacker
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज के डिजिटल युग में पासवर्ड हमारी ऑनलाइन सुरक्षा की पहली दीवार है, लेकिन यदि यह दीवार कमजोर साबित हो जाए, तो हैकर्स आपकी निजी जानकारी, बैंक डिटेल्स, और सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पासवर्ड कैसे लीक होते हैं और हैकर्स किन तरीकों से लोगों को निशाना बनाते हैं।

Trending Videos
- फिशिंग (Phishing): हैकर्स नकली ईमेल या वेबसाइट भेजकर यूजर को धोखे में डालते हैं और पासवर्ड भरवाते हैं। ये वेबसाइट्स दिखने में असली जैसी होती हैं।
- की-लॉगिंग सॉफ्टवेयर: कुछ मालवेयर आपके डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाते हैं जो हर कीबोर्ड प्रेस को रिकॉर्ड करते हैं, जिससे हैकर को आपका पासवर्ड मिल जाता है।
- ब्रूट फोर्स अटैक: हैकर्स बार-बार अलग-अलग पासवर्ड आज़माकर सही पासवर्ड का अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं, खासकर अगर पासवर्ड कमजोर हो।
- पब्लिक वाई-फाई जाल: खुले वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते समय आपकी जानकारी असुरक्षित हो जाती है और हैकर उसे इंटरसेप्ट कर सकते हैं।
- डेटा ब्रीच: कई बार बड़ी वेबसाइटों या कंपनियों का डेटा लीक हो जाता है, जिसमें लाखों यूजर्स के ईमेल और पासवर्ड हैकर्स के हाथ लग जाते हैं।
- सोशल इंजीनियरिंग: हैकर्स आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर आपके जीवन से जुड़े अनुमान (जैसे जन्मतिथि, पालतू जानवर का नाम) लगाते हैं और उन्हें पासवर्ड में आजमाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पासवर्ड से कैसे बचें?
- मजबूत, यूनिक पासवर्ड रखें और हर साइट के लिए अलग पासवर्ड बनाएं।
- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर चालू करें।
- अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- पब्लिक वाई-फाई से लॉगिन न करें।
- समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।