सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Open AI Founder Sam Altman Challenges Mark Zuckerberg of launching a social media app in reference to meta ai

Meta AI App: क्या फेसबुक को टक्कर देगा OpenAI, सैम ऑल्टमैन ने क्यों दी Meta को चुनौती? कहा- "पलटकर देंगे जवाब”

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 02 Mar 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Meta एक अलग Meta AI एप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो सीधा OpenAI के ChatGPT से टक्कर ले सकता है। इस खबर के सामने आते ही सैम ऑल्टमैन ने X (पहले ट्विटर) पर एक दिलचस्प बयान दिया।

Open AI Founder Sam Altman Challenges Mark Zuckerberg of launching a social media app in reference to meta ai
Sam Altman - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। पहले उन्होंने एलन मस्क (Elon Musk) के OpenAI को खरीदने के ऑफर को ठुकराया और अब उन्होंने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की Meta AI पर प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta एक अलग Meta AI एप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो सीधा OpenAI के ChatGPT से टक्कर ले सकता है। इस खबर के सामने आते ही सैम ऑल्टमैन ने X (पहले ट्विटर) पर एक दिलचस्प बयान दिया। उन्होंने संकेत दिए कि अगर Facebook एआई की दुनिया में कदम रख रहा है, तो OpenAI भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाने पर विचार कर सकता है।
loader
Trending Videos

ऑल्टमैन का मजेदार ट्वीट

Open AI Founder Sam Altman Challenges Mark Zuckerberg of launching a social media app in reference to meta ai
OpenAI - फोटो : अमर उजाला
CNBC की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सैम ऑल्टमैन ने इसे रीशेयर करते हुए लिखा, "ठीक है, शायद हम भी एक सोशल एप बना लें।" इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर Facebook हमारे एरिया में आ रहा है, तो हम भी उन्हें 'UNO Reverse' दे सकते हैं और ये बहुत मजेदार होने वाला है।"

Meta AI एप कब होगी लॉन्च?
Meta की ओर से यह पहली बार नहीं है जब उसने अपने किसी फीचर को अलग एप के रूप में लॉन्च किया हो। इससे पहले भी कंपनी ने Instagram Reels के लिए एक अलग एप की योजना बनाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta का यह कदम अमेरिका में TikTok की संभावित बैन की स्थिति को देखते हुए उठाया गया था, ताकि यूजर्स को शॉर्ट वीडियो का एक और विकल्प मिल सके।

अब CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, Meta AI को Facebook, Instagram और WhatsApp के अलावा एक अलग एप के रूप में लॉन्च किया जाएगा। यह एप इस साल दूसरी तिमाही में आ सकता है। माना जा रहा है कि मार्क जुकरबर्ग इस कदम के जरिए Meta को AI सेक्टर में सबसे आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और OpenAI व Google (Alphabet) जैसे दिग्गजों को टक्कर देना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Meta AI ऐप क्यों होगी खास?

Open AI Founder Sam Altman Challenges Mark Zuckerberg of launching a social media app in reference to meta ai
Meta AI - फोटो : ANI
Meta AI पहले से ही Facebook, WhatsApp और अन्य Meta प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, लेकिन एक अलग एप के रूप में इसे लॉन्च करना कंपनी के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। माना जा रहा है कि Meta इस एप के लिए पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल भी ला सकती है, ठीक वैसे ही जैसे OpenAI अपने ChatGPT Plus और Microsoft अपने Copilot Pro के लिए करता है।

एलन मस्क के ऑफर को भी ठुकरा चुके हैं ऑल्टमैन

Open AI Founder Sam Altman Challenges Mark Zuckerberg of launching a social media app in reference to meta ai
एलन मस्क - फोटो : एएनआई
सैम ऑल्टमैन सिर्फ Meta ही नहीं, बल्कि एलन मस्क के प्रस्ताव को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि मस्क ने OpenAI को खरीदने के लिए 97 बिलियन डॉलर (लगभग 8 लाख करोड़ रुपये) का ऑफर दिया था। दिलचस्प बात यह रही कि OpenAI बोर्ड को यह प्रस्ताव आधिकारिक रूप से मिलने से पहले ही सैम ऑल्टमैन ने इसे X पर ठुकरा दिया। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "नहीं, धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम Twitter को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीद सकते हैं!"

AI इंडस्ट्री में बड़ी जंग शुरू!
सैम ऑल्टमैन और मार्क जुकरबर्ग के इस नए "AI मुकाबले" से साफ हो गया है कि आने वाले समय में AI सेक्टर में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि Meta AI और ChatGPT के बीच यह जंग किस ओर जाती है और क्या वाकई OpenAI अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ मार्केट में नई हलचल मचाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed