सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   openai may inform police if chatgpt finds threat in conversations opens privacy issues

OpenAI: संभल कर करें ChatGPT से बात, कुछ गड़बड़ की तो AI बुला लेगा पुलिस, ओपनएआई ने खुद किया खुलासा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 01 Sep 2025 06:07 PM IST
विज्ञापन
सार

ChatGPT Privacy Issues: अगर आप सोचते हैं कि ChatGPT पर आपकी बातचीत पूरी तरह निजी है, तो ये सच नहीं है। OpenAI ने स्वीकार किया है कि खतरनाक हालात में वह आपकी चैट्स की जांच कर सकता है और जरूरत पड़ने पर पुलिस तक पहुंचा सकता है।

openai may inform police if chatgpt finds threat in conversations opens privacy issues
ChatGPT पर पर्सनल नहीं है आपकी चैट - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

OpenAI ने इस हफ्ते अपने ब्लॉग पोस्ट में बड़ा खुलासा किया है। कंपनी ने माना है कि ChatGPT पर की गई यूजर चैट्स की निगरानी की जाती है और अगर बातचीत में हिंसा या किसी को नुकसान पहुंचाने की योजना झलकती है, तो इन चैट्स को स्पेशल रिव्यू टीम के पास भेजा जाता है। कंपनी के मुताबिक, अगर यह टीम मानती है कि खतरा गंभीर और तत्काल है, तो ऐसी स्थिति में लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों को यह जानकारी साझा की जा सकती है।
loader
Trending Videos


यह खुलासा कई सवाल खड़े करता है, क्योंकि अब तक लोग मानते थे कि एआई के साथ बातचीत निजी और सुरक्षित होती है। आलोचकों का कहना है कि अगर किसी बातचीत के इरादे और टोन की व्याख्या इंसान करेंगे, तो ChatGPT के पूरी तरह स्वायत्त होने का दावा कमजोर पड़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


OpenAI ट्रैक करता है यूजर्स की लोकेशन
एक और बड़ी चिंता यह है कि OpenAI किस तरह यूजर्स की लोकेशन पहचानता है ताकि आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी जा सके। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका दुरुपयोग भी संभव है। उदाहरण के तौर पर, “स्वाटिंग (swatting)” जैसे मामलों में कोई शख्स किसी निर्दोष व्यक्ति की पहचान लेकर झूठा हिंसक संदेश भेज सकता है, जिसके बाद पुलिस उस व्यक्ति के घर छापा मार सकती है।

यह कदम OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के हालिया बयानों से मेल नहीं खाता। उन्होंने कहा था कि ChatGPT का इस्तेमाल करने में उतनी ही निजता है जितना किसी वकील, डॉक्टर या थेरपिस्ट से बात करने में मिलती है। लेकिन अगर बातचीत को इंसान पढ़ सकते हैं और पुलिस तक भेज सकते हैं, तो यह तुलना सही नहीं बैठती।

क्या यूजर्स पर चल रहा टेस्ट?
टेक्नोलॉजी जगत के आलोचक इसे इस बात का सबूत मानते हैं कि एआई कंपनियां तेजी से शक्तिशाली सिस्टम्स लॉन्च कर रही हैं, लेकिन उनके परिणामों को पूरी तरह समझ नहीं पा रही हैं। ऐसे में यूजर्स अनजाने में “टेस्ट सब्जेक्ट्स” बन जाते हैं और कंपनियां बाद में खामियों को भरने की कोशिश करती हैं।

आम यूजर्स के लिए सबक साफ है कि ChatGPT निजी बातचीत का अहसास जरूर देता है, लेकिन यह पूरी तरह निजी नहीं है। आपकी चैट्स की समीक्षा की जा सकती है और गंभीर मामलों में पुलिस तक भी पहुंचाई जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed