Jio CNAP: फर्जी कॉलर को बेनकाब करेगा जियो, कॉल आते ही दिखा देगा असली नाम, लॉन्च हुई नई सर्विस
Telecom Scam Alert: जीयो ने भारत के कई राज्यों में सीएनएपी सर्विस शुरू कर दी है, इससे मोबाइल फोन पर कॉल आते ही स्क्रीन पर कॉलर का असली नाम दिखेगा। जानें कैसे?
विस्तार
भारत में टेलीकॉम सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए रिलायंस जीयो ने CNAP यानी की Caller Name Presentation सर्विस को लाइव कर दिया है। इसके जरिए अब किसी भी अंजान नंबर से कॉल आते ही मोबाइल पर कॉलर का वही नाम दिखेगा, जो उसने सिम कार्ड लेते समय आधार या अन्य केवाईसी दस्तावेज में दर्ज कराया था।
Truecaller से कैसे अलग ये CNAP?
सीएनएपी फीचर ट्रूकॉलर से बिल्कुल अलग है। अब तक लोग अंजान नंबर की पहचान के लिए Truecaller के भरोसे थे, लेकिन आपको बता दें कि Truecaller वही नाम दर्शाता है, जो यूजर ने सेव किया हो। सीएनएपी पूरी तरह टेलीकॉम ऑपरेटर के अधिकारिक और वेरिफाइड डेटाबेस पर आधारित है। इससे फर्जी नाम, स्पैम टैग और गुमराह करने वाली पहचान से छुटकारा मिल सकेगा।
ये भी पढ़े: Digital Tokens: पेड़ों और बांधों को डिजिटल संपत्ति में बदल रहा चीन, तकनीक की मदद से जुटा रहा करोड़ों का फंड
CNAP सर्विस की शुरुआत कहां-कहां हुई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio ने बिहार, यूपी ईस्ट, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, पंजाब, केरल, असम, झारखंड, ओडिशा समेत कई राज्यों में CNAP सर्विस शुरू कर दी है। वहीं Airtel, Vi और BSNL भी अलग-अलग चरणों में इस सुविधा को रोलआउट कर रहे हैं, जिसे TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के निर्देश के तहत देशभर में लागू किया जाना है।
CNAP के साथ-साथ दूरसंचार विभाग (DoT) ने साइलेंट कॉल को लेकर चेतावनी जारी की है। कहा, ऐसी कॉल्स जिसमें कोई आवाज नहीं आती, वो स्कैमर्स नंबर चालू है या नहीं चेक करने के लिए करते हैं। इसलिए सरकार ने ऐसे नंबरों को तत्काल ब्लॉक करने की सलाह दी हे। साथ ही इन नंबरों को तुरंत संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Silent Call Fraud: फोन उठाने पर सामने से नहीं आती आवाज? साइलेंट कॉल पर सरकार का बड़ा अलर्ट, जानें कैसे बचें
क्या है सीएनएपी की खासियत?
सीएनएपी स्कैमर्स पर लगान लगाने के साथ, यूजर्स का अंजान कॉल्स से जुड़ा डर भी कम कर सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, सीएनएपी भारत में कॉलिंग एक्सपीरियंस को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित, पारदर्शी और भरोसेमंद बना सकता है।