इस समय भारतीय टेलीकॉम मार्केट में प्रीपेड प्लान्स को लेकर जंग चल रही है, जिसमें सभी दूरसंचार कंपनियां लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिक सुविधाओं वाले पैक्स उतार रही हैं। इस कड़ी में देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन (Vodafone) और भारती एयरटेल (Airtel) ने कई रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं।
Jio का यह रिचार्ज पैक देगा एयरटेल को कड़ी टक्कर, रोज मिलेगा इतना डाटा
Reliance Jio का 555 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो ने इस प्लान को आईयूसी मिनट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन दो जीबी डाटा (कुल 168 जीबी डाटा) मिलेगा। इसके साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3,000 आईयूसी मिनट दिए जाएंगे, लेकिन जियो टू जियो पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा यूजर्स 100 एसएमएस का लाभ उठा सकेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। दूसरी तरफ यूजर्स को पेटीएम से 555 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिचार्ज कराने पर 50 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन जियो के उपभोक्ता को इस ऑफर का फायदा 15 नवंबर पर से पहले उठा सकते हैं।
Bharti Airtel का 558 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान लोकप्रिय रिचार्ज पैक में से एक है। वहीं, एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान ने जियो और वोडाफोन जैसी कंपनियों के प्लान को कड़ी टक्कर दी है। उपभोक्ताओं को इस प्रीपेड पैक में तीन जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। यूजर्स इस प्लान के जरिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। साथ ही उन्हें आईयूसी चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा एयरटेल के उपभोक्ता 100 एसएमएस का लाभ उठा सकेंगे।
एयरटेल का 599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल ने 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को दिल्ली उपभोक्ताओं के लिए भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस रिचार्ज पैक को सितंबर में भारतीय टेलीकॉम बाजार में उतारा था। इससे पहले तमिलनाडु और पॉंडिचेरी के यूजर्स रिचार्ज करा रहे थे। एयरटेल के उपभोक्ताओं को इस प्लान में दो जीबी डाटा (कुल 168 जीबी डाटा) प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस के साथ एफयूपी लिमिट भी दी जाएगी। वहीं, कंपनी अपने ग्राहकों को चार लाख रुपये का भारती एक्स लाइफ इंश्योरेंस भी देगी। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।