रिपोर्ट: 10 सबसे कमजोर पासवर्ड और पिन, एक सेकेंड में ही हो जाते हैं ब्रेक, तुरंत बंद करें इनका इस्तेमाल
दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसा करके हम हैकर्स को न्योता देते हैं। इसी कारण हैकर्स के राह आसान हो जाते हैं और हम खुद ही उनके शिकार बन बैठते हैं। अब सबसे आम या यूं कहें तो सबसे कमजोर 10 पासवर्ड और पिन की लिस्ट जारी हुई है।

विस्तार
पासवर्ड का इस्तेमाल हम मोबाइल से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक अकाउंट तक के लिए करते हैं। आसानी के लिए हम एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल कई अकाउंट्स के लिए करते हैं और यहीं हम सबसे बड़ी गलती हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसा करके हम हैकर्स को न्योता देते हैं। इसी कारण हैकर्स के राह आसान हो जाते हैं और हम खुद ही उनके शिकार बन बैठते हैं। अब सबसे आम या यूं कहें तो सबसे कमजोर 10 पासवर्ड और पिन की लिस्ट जारी हुई है जिनका इस्तेमाल हमें नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं...

सिक्योरिटी एजेंसी ने जारी की लिस्ट
साइबर सिक्योरिटी एजेंसी चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें इन कमजोर पासवर्ड और पिन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2024 की पहली तिमाही में साइबर अटैक के मामलों में साल-दर-साल 33% का इजाफा हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 10 ऐसे आम (कॉमन) पासवर्ड हैं, जिन्हें महज कुछ सेकेंड में ही तोड़ा जा सकता है। यदि आप भी कॉमन या कमजोर पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इन्हें तुरंत बदल लीजिए। '1234' या '0000' जैसे कॉमन पिन और पासवर्ड को आसानी से तोड़ा जा सकता है। कई बार लोग पासवर्ड में अपने नाम या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं जो पूरी तरह से गलता है। ऐसा नहीं करना चाहिए।
भारत में इस्तेमाल होने वाले 10 सबसे कॉमन 4 डिजिट पिन और पासवर्ड
- 1234
- 1111
- 0000
- 1212
- 7777
- 1004
- 2000
- 4444
- 2222
- 6969
10 सबसे खास और यूनीक पासवर्ड और पिन
- 8557
- 8438
- 9539
- 7063
- 6827
- 0859
- 6793
- 0738
- 6835
- 8093
ऐसे बनाएं मजबूत पासवर्ड
- पासवर्ड में नाम, जन्म तारीख, गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल ना करें।
- एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल कई सारे अकाउंट के लिए ना करें।
- पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल जरूर करें।
- पासवर्ड के अलावा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का भी इस्तेमाल करें।
- मैनुअल पासवर्ड की जगह गूगल पासकीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।