सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   YouTube Facebook X or Instagram where do you earn more and when do you get money

मुद्दे की बात: कहां से होती सबसे ज्यादा कमाई, यूट्यूब, फेसबुक, एक्स या फिर इंस्टाग्राम, विस्तार से जानें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 12 Jul 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार

कंटेंट क्रिएटर्स वीडियो, रील, स्टोरीज और पोस्ट के जरिए लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, लेकिन सवाल उठता है कि यूट्यूब, फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम में से सबसे ज्यादा कमाई कहां से होती है और यह कमाई कब और कैसे मिलती है? आइए विस्तार से समझते हैं...

YouTube Facebook X or Instagram where do you earn more and when do you get money
online earnings - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया अब सिर्फ मनोरंजन या नेटवर्किंग का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह कमाई का एक सशक्त जरिया बन चुका है। कंटेंट क्रिएटर्स वीडियो, रील, स्टोरीज और पोस्ट के जरिए लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, लेकिन सवाल उठता है कि यूट्यूब, फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम में से सबसे ज्यादा कमाई कहां से होती है और यह कमाई कब और कैसे मिलती है? आइए विस्तार से समझते हैं...

loader
Trending Videos

1. यूट्यूब (YouTube)

सबसे पहले यूट्यूब की बात करें तो यूट्यूब पर सबसे मुख्य कमाई Adsense (विज्ञापनों) के जरिए होती है। इसके अलावा सुपर चैट और सुपर थैंक्स, चैनल मेंबरशिप, ब्रांड स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीके से भी कमाई होती है। यूट्यूब की कमाई Google AdSense अकाउंट में जाती है। न्यूनतम $100 (लगभग ₹8,000) की कमाई होने पर महीने की 21-26 तारीख के बीच पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। 1000 व्यूज पर ₹10 से ₹100 तक (कंटेंट और ऑडियंस पर निर्भर करता है)। अच्छी इंगेजमेंट और विदेशी ऑडियंस हो तो CPM (cost per mille) और भी ज्यादा होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. फेसबुक (Facebook)

अब बात फेसबुक की करें तो Facebook की कमाई के मुख्य स्त्रोत में In-stream Ads (वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन), ब्रांडेड कंटेंट, फेसबुक स्टार्स, एफिलिएट मार्केटिंग शामिल हैं। योग्यता की बात करें तो पेज पर 10,000 फॉलोअर्स और पिछले 60 दिनों में 60,000 मिनट की वॉच टाइम होना जरूरी है। Facebook भी कमाई को Ad Manager के जरिए PayPal या बैंक अकाउंट में भेजता है। भुगतान हर महीने की 21 तारीख के आसपास होता है। CPM थोड़ा कम होता है (₹20–₹80 प्रति 1000 व्यूज), लेकिन वीडियो की लंबाई और इंगेजमेंट ज्यादा होने पर आय बढ़ सकती है।

3. इंस्टाग्राम (Instagram)

इंस्टाग्राम पर सीधी विज्ञापन कमाई नहीं होती जैसे यूट्यूब या फेसबुक पर होती है यानी यहां आपको विज्ञापन जैसे मॉडल से कमाई नहीं होती है, क्योंकि इंस्टाग्राम कंटेंट पर विज्ञापन नहीं देता है। यहां मुख्य कमाई के तरीके ब्रांड स्पॉन्सरशिप (Brand Deals), एफिलिएट लिंक, इंस्टाग्राम बोनस प्रोग्राम (कुछ देशों में उपलब्ध) और रिल्स मोनेटाइजेशन (सीमित रूप में) हैं। इंस्टाग्राम से सीधे भुगतान की सुविधा सीमित है। ज्यादातर पेमेंट ब्रांड डील्स के जरिए होती है, जो क्रिएटर और ब्रांड के बीच तय होती है। 10,000+ फॉलोअर्स वाले अकाउंट ₹5,000 से ₹50,000 तक प्रति पोस्ट कमा सकते हैं। बड़े इंफ्लुएंसर्स की कमाई लाखों में होती है।

4. एक्स (पूर्व में ट्विटर)

एक्स पर हाल ही में Ads Revenue Sharing और सुपर फॉलो जैसी सुविधाएं शुरू की गई हैं। एक्स पर भी यूट्यूब और फेसबुक जैसे विज्ञापन आते हैं। कुछ क्रिएटर्स को सब्सक्रिप्शन आधारित कमाई का विकल्प भी मिलता है। एक्स प्लेटफॉर्म पर कमाई की भुगतान प्रक्रिया अभी सीमित और परीक्षण चरण में है। आम तौर पर महीने के अंत में भुगतान किया जाता है। बहुत सीमित और अनियमित। जिनके फॉलोअर्स लाखों में हैं, वही अच्छी कमाई कर पा रहे हैं। कम CPM और सीमित एड रेवेन्यू शेयरिंग के कारण तुलना में कम आय।

कुल मिलाकर कहें तो अगर आप लगातार वीडियो बनाते हैं और एक मजबूत फैनबेस बना सकते हैं, तो यूट्यूब सबसे ज्यादा स्थायी और भरोसेमंद कमाई का जरिया है। इंस्टाग्राम ब्रांड डील्स के लिए बेहतरीन है, जबकि फेसबुक वीडियो क्रिएटर्स के लिए अच्छा विकल्प है। एक्स (Twitter) अभी शुरुआती स्टेज पर है और वहां से कमाई अभी सीमित है। अगर आपका लक्ष्य है लंबी अवधि में स्थायी आय तो यूट्यूब और इंस्टाग्राम की ओर फोकस करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed