{"_id":"689b5595657fa0bcb808c24f","slug":"youtube-rolls-out-ai-search-feature-for-premium-users-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"YouTube: एआई की मदद से यूट्यूब सर्च हुआ स्मार्ट, लेकिन कुछ खास यूजर्स ही उठा पाएंगे फायदा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
YouTube: एआई की मदद से यूट्यूब सर्च हुआ स्मार्ट, लेकिन कुछ खास यूजर्स ही उठा पाएंगे फायदा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 12 Aug 2025 08:24 PM IST
विज्ञापन
सार
YouTube अपने यूजर्स के लिए AI सर्च फीचर को और बड़ा बना रहा है, लेकिन अभी ये सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही है। नया अपडेट Premium यूजर्स के लिए खास है और फिलहाल सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है।

YouTube
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
YouTube 2025 में अपनी चार बड़ी AI योजनाओं में से एक को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। जून में कंपनी ने पहली बार AI-पावर्ड वीडियो सर्च फीचर पेश किया था, जो सिर्फ कुछ यूज़र्स के लिए अमेरिका में टेस्ट किया जा रहा था। अब इस फीचर का दायरा बढ़ाया जा रहा है, लेकिन फिर भी ये केवल YouTube Premium यूजर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगा।
कैसे काम करेगा नया फीचर
एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, AI सर्च अब अमेरिका के और ज्यादा Premium सब्सक्राइबर्स तक पहुंच रहा है। ये फिलहाल सिर्फ मोबाइल एप (iOS समेत) पर उपलब्ध है और सिर्फ इंग्लिश भाषा में काम करेगा। YouTube की एक्सपेरिमेंट्स पेज के मुताबिक, ये फीचर 20 अगस्त तक टेस्टिंग में रहेगा। इसके बाद इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा या नहीं, ये अभी तय नहीं है।
हर टॉपिक के लिए नहीं मिलेगा AI सर्च
Google ने जून में बताया था कि ये AI सर्च रिजल्ट्स सिर्फ कुछ खास कैटेगरी के लिए ही दिखेंगे, जैसे शॉपिंग, ट्रैवल या किसी जगह पर करने वाली एक्टिविटीज़। उदाहरण के तौर पर, "Best beaches in Hawaii" सर्च करने पर रिजल्ट्स कैरोसेल के रूप में दिखाए जाते हैं।
YouTube के दूसरे एक्सपेरिमेंट्स
फिलहाल YouTube Premium के लिए एक्सपेरिमेंट्स की लिस्ट काफी छोटी है। इनमें से एक कमेंट थ्रेडिंग फीचर है, जिसे फरवरी में पेश किया गया था और बाद में अपडेट के साथ बेहतर बनाया गया। ठीक वैसे ही, AI सर्च भी पहले सीमित यूज़र्स के लिए था, लेकिन अब इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर YouTube ज्यादा फीडबैक लेना चाहता है।

Trending Videos
कैसे काम करेगा नया फीचर
एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, AI सर्च अब अमेरिका के और ज्यादा Premium सब्सक्राइबर्स तक पहुंच रहा है। ये फिलहाल सिर्फ मोबाइल एप (iOS समेत) पर उपलब्ध है और सिर्फ इंग्लिश भाषा में काम करेगा। YouTube की एक्सपेरिमेंट्स पेज के मुताबिक, ये फीचर 20 अगस्त तक टेस्टिंग में रहेगा। इसके बाद इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा या नहीं, ये अभी तय नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर टॉपिक के लिए नहीं मिलेगा AI सर्च
Google ने जून में बताया था कि ये AI सर्च रिजल्ट्स सिर्फ कुछ खास कैटेगरी के लिए ही दिखेंगे, जैसे शॉपिंग, ट्रैवल या किसी जगह पर करने वाली एक्टिविटीज़। उदाहरण के तौर पर, "Best beaches in Hawaii" सर्च करने पर रिजल्ट्स कैरोसेल के रूप में दिखाए जाते हैं।
YouTube के दूसरे एक्सपेरिमेंट्स
फिलहाल YouTube Premium के लिए एक्सपेरिमेंट्स की लिस्ट काफी छोटी है। इनमें से एक कमेंट थ्रेडिंग फीचर है, जिसे फरवरी में पेश किया गया था और बाद में अपडेट के साथ बेहतर बनाया गया। ठीक वैसे ही, AI सर्च भी पहले सीमित यूज़र्स के लिए था, लेकिन अब इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर YouTube ज्यादा फीडबैक लेना चाहता है।