सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Youth will be able to take training in making robotics and electric vehicles

Hathras: युवा ले सकेंगे रोबोटिक्स व इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का प्रशिक्षण, आईटीआई में तैयार हो रही आधुनिक लैब

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: अलीगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 16 May 2024 05:42 AM IST
सार

सिकंदराराऊ में संचालित आईटीआई में नई तकनीक पर कार्साें के संचालन के लिए टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड व व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के बीच करार हुआ है। इसके तहत युवाओं को आधुनिक दौर में जरूरत वाले संसाधनों के लिए तैयार किया जाएगा।

विज्ञापन
Youth will be able to take training in making robotics and electric vehicles
आईटीआई परिसर में तैयार होती आधुनिक लैब - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अब युवाओं को रोबोट और इलेक्टि्रक वाहन बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए संस्थान में आधुनिक कार्यशाला तैयार की जा रही है। कुछ मशीनें भी संस्थान को प्राप्त हो गई हैं। नए शैक्षिक सत्र से रोबोटिक्स, एडवांस ऑटोमोबाइल, थ्रीडी प्रिंटिंग, इलेक्टि्रक व्हीकल कोर्स का संचालन होगा।



सिकंदराराऊ में संचालित आईटीआई में नई तकनीक पर कार्साें के संचालन के लिए टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड व व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के बीच करार हुआ है। इसके तहत युवाओं को आधुनिक दौर में जरूरत वाले संसाधनों के लिए तैयार किया जाएगा। इन नए कोर्स के शुरू होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। इन नए कोर्साें में प्रवेश लेने वाले युवाओं का प्रशिक्षण के बाद परिसर से ही कॅरिअर प्लेसमेंट कराया जाएगा। यह कोर्स शार्ट टर्म व लांग टर्म के रहेंगे। संस्थान में इन कोर्साें के प्रशिक्षण के लिए प्रयोगशाला को तैयार किया जा रहा है। मशीन स्थापित की जा रही हैं। नए शैक्षिक सत्र में युवाओं को इन कोर्स के लिए प्रवेश मिल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोर्स -               कोर्स अवधि- सीटें
रोबोटिक्स -             एक साल- 30
एडवांस ऑटोमोबाइल- दो साल- 30
थ्रीडी प्रिंटिंग-              एक साल- 30
इलेक्टि्रक व्हीकल -     दो साल- 30


नए कोर्स के लिए जल्द ही प्रवेश प्रकिया शुरू होगी। वर्तमान में समय की मांग के अनुसार यहां युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए कोर्स शुरू किए गए हैं। आधुनिक प्रयोगशाला तैयार की जा रही है।-किशनस्वरूप, प्राचार्य आईटीआई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed