Hathras: युवा ले सकेंगे रोबोटिक्स व इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का प्रशिक्षण, आईटीआई में तैयार हो रही आधुनिक लैब
सिकंदराराऊ में संचालित आईटीआई में नई तकनीक पर कार्साें के संचालन के लिए टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड व व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के बीच करार हुआ है। इसके तहत युवाओं को आधुनिक दौर में जरूरत वाले संसाधनों के लिए तैयार किया जाएगा।
विस्तार
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अब युवाओं को रोबोट और इलेक्टि्रक वाहन बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए संस्थान में आधुनिक कार्यशाला तैयार की जा रही है। कुछ मशीनें भी संस्थान को प्राप्त हो गई हैं। नए शैक्षिक सत्र से रोबोटिक्स, एडवांस ऑटोमोबाइल, थ्रीडी प्रिंटिंग, इलेक्टि्रक व्हीकल कोर्स का संचालन होगा।
सिकंदराराऊ में संचालित आईटीआई में नई तकनीक पर कार्साें के संचालन के लिए टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड व व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के बीच करार हुआ है। इसके तहत युवाओं को आधुनिक दौर में जरूरत वाले संसाधनों के लिए तैयार किया जाएगा। इन नए कोर्स के शुरू होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। इन नए कोर्साें में प्रवेश लेने वाले युवाओं का प्रशिक्षण के बाद परिसर से ही कॅरिअर प्लेसमेंट कराया जाएगा। यह कोर्स शार्ट टर्म व लांग टर्म के रहेंगे। संस्थान में इन कोर्साें के प्रशिक्षण के लिए प्रयोगशाला को तैयार किया जा रहा है। मशीन स्थापित की जा रही हैं। नए शैक्षिक सत्र में युवाओं को इन कोर्स के लिए प्रवेश मिल सकेगा।
कोर्स
रोबोटिक्स
एडवांस ऑटोमोबाइल
थ्रीडी प्रिंटिंग
इलेक्टि्रक व्हीकल - दो साल- 30
नए कोर्स के लिए जल्द ही प्रवेश प्रकिया शुरू होगी। वर्तमान में समय की मांग के अनुसार यहां युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए कोर्स शुरू किए गए हैं। आधुनिक प्रयोगशाला तैयार की जा रही है।-किशनस्वरूप, प्राचार्य आईटीआई।