{"_id":"681ce8d41c6c6fa4020166de","slug":"25-lakhs-will-improve-the-condition-of-six-powerhouses-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-134300-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: 25 लाख से सुधरेगी छह बिजलीघरों की व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: 25 लाख से सुधरेगी छह बिजलीघरों की व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 08 May 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन

नेवादा बिजली घर कार्यालय।

Trending Videos
अंबेडकरनगर। जलालपुर के छह बिजलीघरों पर 25 लाख रुपये से बिजली सुधार के कार्य पाॅवर काॅरपोरेशन कराएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। जलालपुर उपकेंद्र से जलालपुर तहसील, जलालपुर ओल्ड, नेवादा, कर्बला, रफीगंज, कल्याणपुर, मंगुराडिला और मालीपुर फीडर संचालित है।
इन फीडरोंं पर करीब 80 हजार उपभोक्ता पंजीकृत है। उपभोक्ताओं के घरोंं तक बिजली पहुंचाने के लिए करीब 15 किलोमीटर लंबी बिजली की लाइन कई दशक पूर्व बिछाई गई थी। समय के साथ बिजली के तार जर्जर व संसाधन जर्जर होने लगे हैं। इसे ठीक कराकर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने की तैयारी है।
यहां कराए जाएंगे कार्य-
जलालपुर तहसील फीडर के टाउन नंबर तीन में तीन लाख 32 हजार 982 मीटर थ्री फेस की केबल बिछाई जानी है। कर्बला फीडर के कर्बला बाजार और मंझरिया गांव में पांच लाख 11 हजार से 1240 मीटर थ्री फेस केबलिंग के साथ ही बिजली खंभे लगाने का कार्य कराया जाएगा। कल्याणपुर फीडर के जैनापुर घोसियाना प्रथम और द्वितीय में एक लाख आठ हजार रुपये से जर्जर केबल बदलने के साथ ही बिजली के खंभे लगाए जाने हैं।
मंगुरा डिला फीडर के काजीपुर से कोईराना पुरवा तक चार लाख 95 हजार रुपये की लागत से विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा। जलालपुर तहसील के टाउन नंबर चार 25 हजार रुपये से बिजली मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे। जलालपुर ओल्ड फीडर से तहसील तक नौ लाख 10 हजार रुपये से 33 हजार बिजली लाइन का निर्माण कराया जाना है। अधीक्षण अभियंता राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
इन फीडरोंं पर करीब 80 हजार उपभोक्ता पंजीकृत है। उपभोक्ताओं के घरोंं तक बिजली पहुंचाने के लिए करीब 15 किलोमीटर लंबी बिजली की लाइन कई दशक पूर्व बिछाई गई थी। समय के साथ बिजली के तार जर्जर व संसाधन जर्जर होने लगे हैं। इसे ठीक कराकर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने की तैयारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां कराए जाएंगे कार्य-
जलालपुर तहसील फीडर के टाउन नंबर तीन में तीन लाख 32 हजार 982 मीटर थ्री फेस की केबल बिछाई जानी है। कर्बला फीडर के कर्बला बाजार और मंझरिया गांव में पांच लाख 11 हजार से 1240 मीटर थ्री फेस केबलिंग के साथ ही बिजली खंभे लगाने का कार्य कराया जाएगा। कल्याणपुर फीडर के जैनापुर घोसियाना प्रथम और द्वितीय में एक लाख आठ हजार रुपये से जर्जर केबल बदलने के साथ ही बिजली के खंभे लगाए जाने हैं।
मंगुरा डिला फीडर के काजीपुर से कोईराना पुरवा तक चार लाख 95 हजार रुपये की लागत से विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा। जलालपुर तहसील के टाउन नंबर चार 25 हजार रुपये से बिजली मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे। जलालपुर ओल्ड फीडर से तहसील तक नौ लाख 10 हजार रुपये से 33 हजार बिजली लाइन का निर्माण कराया जाना है। अधीक्षण अभियंता राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।