{"_id":"681ce8a2f3f25211b900faa3","slug":"consumption-increased-by-178-million-units-in-one-month-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-134331-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: एक माह में बढ़ गई 1.78 मिलियन यूनिट की खपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: एक माह में बढ़ गई 1.78 मिलियन यूनिट की खपत
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 08 May 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
आलापुर (अंबेडकरनगर)। गर्मी के चलते क्षेत्र में बिजली की खपत बढ़ गई है। बढ़ी खपत के चलते ट्रांसफार्मर जलने और ट्रिपिंग की समस्या में बढ़ोतरी हुई है।
बिजली विभाग के आंकड़ों के अनुसार मार्च में 16.1382 मिलियन यूनिट खपत थी जो अप्रैल में 17.9115 मिलियन यूनिट बढ़कर हो गई। एक माह में ही 1.78 मिलियन यूनिट खपत बढ़ गई। इससे ट्रांसफार्मर जलने और बिजली के ट्रिपलिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है। बिजली खपत बढ़ने के मुख्य कारणों में बिजली की चोरी और इसे रोक न पाने में विभाग की नाकामी बताई जा रही है।
ऐसे में अनियमित बिजली कटौती होने से दैनिक कार्य और व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं। अधिशासी अभियंता एके यादव ने बताया कि गर्मी के कारण बिजली का लोड बढ़ गया है। उपखंड अधिकारियों के साथ ही जेई व लाइनमैनोंं को बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
बिजली विभाग के आंकड़ों के अनुसार मार्च में 16.1382 मिलियन यूनिट खपत थी जो अप्रैल में 17.9115 मिलियन यूनिट बढ़कर हो गई। एक माह में ही 1.78 मिलियन यूनिट खपत बढ़ गई। इससे ट्रांसफार्मर जलने और बिजली के ट्रिपलिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है। बिजली खपत बढ़ने के मुख्य कारणों में बिजली की चोरी और इसे रोक न पाने में विभाग की नाकामी बताई जा रही है।
ऐसे में अनियमित बिजली कटौती होने से दैनिक कार्य और व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं। अधिशासी अभियंता एके यादव ने बताया कि गर्मी के कारण बिजली का लोड बढ़ गया है। उपखंड अधिकारियों के साथ ही जेई व लाइनमैनोंं को बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन