सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Mock drill was conducted during the day, blackout occurred as soon as the siren sounded at night

Ambedkar Nagar News: दिन में हुई मॉक ड्रिल, रात में सायरन बजते ही ब्लैक आउट

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर Updated Wed, 07 May 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
Mock drill was conducted during the day, blackout occurred as soon as the siren sounded at night
अकबरपुर के रेलवे स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा बल के जवान
loader
Trending Videos
अंबेडकरनगर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हवाई हमले से बचाव के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। एनसीसी कैडेट्स को शस्त्र चलाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और स्कूल कॉलेज में हवाई हमले का सायरन बजने पर बरती जाने वाली सावधानियों और सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। रात आठ बजते ही हवाई हमले का सायरन बजा, जिसके बाद पुलिस लाइन के साथ एनटीपीसी टांडा, अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी और मिझौड़ा चीनी मिल में ब्लैक आउट हो गया। करीब 30 मिनट तक ब्लैक आउट के दौरान हवाई हमले के जैसे ही सतर्कता बरती गई।
Trending Videos

शस्त्र चलाने के बताए तरीके
फोटो- 30
सुबह सात बजे पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के कैडेट्स को परेड कराने के साथ शस्त्रों के संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसमें बताया गया कि किस प्रकार से स्वयं का बचाव करते हुए हमलावरों को निशाना बनाना है। कैडेट्स को रायफल चलाने के लिए बंदूक की पोजीशन और बॉडी की पोजीशन के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा पिस्टल से लेकर अन्य प्रकार के हथियारों में मैगजीन लोड करने के बारे में बताया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

यात्रियों को किया सुरक्षित
फोटो- 31, 32
दोपहर एक बजे बस स्टैंड पर अचानक सीओ देवेंद्र मौर्य की अगुआई में आधुनिक उपकरणों से लैस सुरक्षा बल के जवान पहुंचे तो हलचल तेज हो गई। बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों को बस में बैठाकर सुरक्षित स्थान बीएनकेवी इंटर कॉलेज पहुंचाया गया। इस बीच एक घायल को ई रिक्शा से अस्पताल के लिए भेजा गया। शाम करीब 05.00 बजे रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पहुंचे। यहां यात्रियों को बताया गया कि हवाई हमले के दौरान जमीन पर लेटकर खुद को बचाना है। रेलवे स्टेशन में सुरक्षित स्थानों को चिह्नित किया गया। साथ ही ट्रेन पर हमले की स्थिति में किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया।
आपात स्थिति में नुकसान कम करने के बताए उपाय
फोटो- 39
डीएम अनुपम शुक्ला, एसपी केशव कुमार व सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लैक आउट और माॅकड्रिल की तैयारियों पर बैठक और प्रेस वार्ता की। डीएम-एसपी ने बताया कि किसी भी हवाई हमले या आपात स्थिति से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क व नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए बिजली बंद कर ब्लैक आउट किया जाएगा। किसी भी आपदा अथवा आपात स्थिति में घटना का न्यूनीकरण किया जाएगा।
इस मौके पर एडीएम न्यायिक रंजीत सिंह,बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक के अधिकारी, व्यापारी बंधु, दूरसंचार कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे। उधर, परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed