{"_id":"681ce75d1c61d3014d00294c","slug":"supply-was-disrupted-for-two-hours-due-to-a-tree-branch-falling-on-the-wire-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-134325-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: तार पर पेड़ की डाल गिरने से दो घंटे गुल रही आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: तार पर पेड़ की डाल गिरने से दो घंटे गुल रही आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 08 May 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
अंबेडकरनगर। बैरमपुर बरवा बिजली घर के शहरी क्षेत्र की बिजली दो घंटे गुल रहने से बुधवार रात उपभोक्ताओं को हलकान होना पड़ा। अकबरपुर बिजली घर से संचालित इस उपकेंद्र पर क्षमता से अधिक बिजली का भार है। ऐसे में आए दिन कहीं न कहीं फाॅल्ट की स्थिति बनी रहती है। बुधवार को पूरे दिन बिजली की ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान रहे।
बुधवार रात 12 बजे जब उपभोक्ता गहरी नींद में थे तब तेज आंधी आने से बिजली आपूर्ति गुल हो गई। इसके चलते मिर्जापुर कोड़रा, मीरानपुर आंशिक समेत छह से ज्यादा क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। हवा तेज चलने की वजह से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रही थी। दो घंटे बाद रात दो बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली।
बृहस्पतिवार सुबह छह बजे शहजादपुर फीडर पर ब्रेक डाउन होने से आपूर्ति बाधित हो गई। संविदा कर्मियों की गैरमौजूदगी में करीब एक घंटे बाद मालीपुर मार्ग पर बिजली के तार आपस में चिपकने की जानकारी होने के बाद तार को ठीक कर आठ बजे आपूर्ति बहाल कराई जा सकी। मरैला फीडर के लोरपुर और रतनपुर में बिजली के तार पर पेड़ की डाल गिरने से आपूर्ति बाधित हो गई थी।
उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद बिजली के तार पर गिरी डाल को काटकर हटाने के बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी। जेई अंकित राज ने बताया कि बिजली के तार आपस में चिपकने और तार पर बिजली की डाल गिरने से कुछ देर के लिए आपूर्ति बाधित हुई थी। इसे ठीक कराकर आपूर्ति बहाल करा दी गई है। संविदा कर्मियों की छंटनी से परेशानी बढ़ी है।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार रात 12 बजे जब उपभोक्ता गहरी नींद में थे तब तेज आंधी आने से बिजली आपूर्ति गुल हो गई। इसके चलते मिर्जापुर कोड़रा, मीरानपुर आंशिक समेत छह से ज्यादा क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। हवा तेज चलने की वजह से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रही थी। दो घंटे बाद रात दो बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार सुबह छह बजे शहजादपुर फीडर पर ब्रेक डाउन होने से आपूर्ति बाधित हो गई। संविदा कर्मियों की गैरमौजूदगी में करीब एक घंटे बाद मालीपुर मार्ग पर बिजली के तार आपस में चिपकने की जानकारी होने के बाद तार को ठीक कर आठ बजे आपूर्ति बहाल कराई जा सकी। मरैला फीडर के लोरपुर और रतनपुर में बिजली के तार पर पेड़ की डाल गिरने से आपूर्ति बाधित हो गई थी।
उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद बिजली के तार पर गिरी डाल को काटकर हटाने के बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी। जेई अंकित राज ने बताया कि बिजली के तार आपस में चिपकने और तार पर बिजली की डाल गिरने से कुछ देर के लिए आपूर्ति बाधित हुई थी। इसे ठीक कराकर आपूर्ति बहाल करा दी गई है। संविदा कर्मियों की छंटनी से परेशानी बढ़ी है।