{"_id":"681ce80a1aa24a86d1068753","slug":"the-girlfriends-mother-and-sisters-arrived-at-the-time-of-the-young-mans-jaimala-ceremony-and-created-a-ruckus-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-134310-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: युवक के जयमाल के समय पहुंची प्रेमिका की मां और बहनें, किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: युवक के जयमाल के समय पहुंची प्रेमिका की मां और बहनें, किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 08 May 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
अंबेडकरनगर। कटका क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब स्टेज पर बैठे दूल्हे की प्रेमिका के परिजन वहां आ धमके और हंगामा करने लगे। इसकी जानकारी लगते ही लड़की पक्ष ने शादी रोक दी। इसके बाद मामला थाने जा पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में तीनों पक्षों में बातचीत का दौर जारी है, लेकिन अभी कोई नतीजा नहीं निकला है।
कटका के एक गांव में आजमगढ़ के कप्तानगंज से बुधवार को बारात आई थी। दूल्हा रात 10 बजे बरातियों के साथ उनके द्वार पर पहुंचा। रात करीब 12 बजे जमयमाल की रस्म होने ही वाली थी कि तभी वहां बसखारी निवासी दूल्हे की प्रेमिका की दो बहनें व मां ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। दुल्हन पक्ष को कुछ देर तक मामले को समझ ही नहीं सका। इसके बाद प्रेमिका की मां ने उन्हें पूरी बात बताई।
प्रेमिका की मां के मुताबिक उनकी बेटी और आरोपी वर्ष 2016 से साथ में गुड़गांव में रह रहे थे। कुछ दिन पूर्व आरोपी ने बड़े पापा की किडनी खराब होने की बात कहकर वापस लौट आया था। बुधवार को आरोपी के विवाह करने की जानकारी हुई थी। प्रेमिका की मां ने मौके से ही पुलिस को शिकातय की। हंगामा होता देखकर बराती वापस लौट गए।
पुलिस दूल्हे व उसके परिजनों के साथ ही प्रेमिका के परिजनोंं को थाने ले गई। बृहस्पतिवार को दुल्हन पक्ष को भी बुलाया गया। तीनोंं पक्षोंं का आपस में बातचीत का दौर जारी है। थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया की तीनों पक्ष आपस में वार्ता कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
कटका के एक गांव में आजमगढ़ के कप्तानगंज से बुधवार को बारात आई थी। दूल्हा रात 10 बजे बरातियों के साथ उनके द्वार पर पहुंचा। रात करीब 12 बजे जमयमाल की रस्म होने ही वाली थी कि तभी वहां बसखारी निवासी दूल्हे की प्रेमिका की दो बहनें व मां ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। दुल्हन पक्ष को कुछ देर तक मामले को समझ ही नहीं सका। इसके बाद प्रेमिका की मां ने उन्हें पूरी बात बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेमिका की मां के मुताबिक उनकी बेटी और आरोपी वर्ष 2016 से साथ में गुड़गांव में रह रहे थे। कुछ दिन पूर्व आरोपी ने बड़े पापा की किडनी खराब होने की बात कहकर वापस लौट आया था। बुधवार को आरोपी के विवाह करने की जानकारी हुई थी। प्रेमिका की मां ने मौके से ही पुलिस को शिकातय की। हंगामा होता देखकर बराती वापस लौट गए।
पुलिस दूल्हे व उसके परिजनों के साथ ही प्रेमिका के परिजनोंं को थाने ले गई। बृहस्पतिवार को दुल्हन पक्ष को भी बुलाया गया। तीनोंं पक्षोंं का आपस में बातचीत का दौर जारी है। थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया की तीनों पक्ष आपस में वार्ता कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।