{"_id":"685eecacbb1b3f9ab10bdffa","slug":"a-snake-hidden-in-the-engine-of-a-bike-bit-the-girl-and-she-died-amethi-news-c-96-1-ame1002-143410-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बाइक के इंजन में छिपे सांप ने बच्ची को डसा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बाइक के इंजन में छिपे सांप ने बच्ची को डसा, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 28 Jun 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमेठी। पिता संग घूमने निकली डेढ़ साल की बच्ची को बाइक के इंजन में छिपे सांप ने डस लिया। बाइक में पीछे बैठे युवक ने बच्ची को बचाने की कोशिश की तो सांप ने उन्हें भी डस लिया। सीएचसी से लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
रायपुर फुलवारी निवासी राज कुमार सोनी अपनी बेटी मानवी और गांव के युवक राहुल के साथ बृहस्पतिवार शाम बाइक से शहर जा रहे थे। राजकुमार के मुताबिक रास्ते में बाइक के इंजन में छिपे सांप ने बच्ची को डस लिया। बच्ची के चीखने पर उन्होंने बाइक रोकी तो देखा कि सांप बच्ची को डस रहा था। इस पर पीछे बैठे राहुल ने सांप को हटाने की कोशिश की तो सांप ने उन्हें भी डस लिया।
राजकुमार जब तक कुछ करने की सोचते, सांप झाड़ियों में चला गया। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची और राहुल को सीएचसी लाया गया। यहां हालत नाजुक देख मानवी को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन लखनऊ ले जाते समय बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची का शव घर लाया गया तो परिवारीजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Trending Videos
रायपुर फुलवारी निवासी राज कुमार सोनी अपनी बेटी मानवी और गांव के युवक राहुल के साथ बृहस्पतिवार शाम बाइक से शहर जा रहे थे। राजकुमार के मुताबिक रास्ते में बाइक के इंजन में छिपे सांप ने बच्ची को डस लिया। बच्ची के चीखने पर उन्होंने बाइक रोकी तो देखा कि सांप बच्ची को डस रहा था। इस पर पीछे बैठे राहुल ने सांप को हटाने की कोशिश की तो सांप ने उन्हें भी डस लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकुमार जब तक कुछ करने की सोचते, सांप झाड़ियों में चला गया। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची और राहुल को सीएचसी लाया गया। यहां हालत नाजुक देख मानवी को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन लखनऊ ले जाते समय बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची का शव घर लाया गया तो परिवारीजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।