Amethi: साइकिल से नमाज पढ़ने जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
अमेठी के जगदीशपुर में हुए एक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह सुबह साइकिल से नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे थे।

विस्तार
मुबारकपुर गांव निवासी 70 वर्षीय मुस्तकीम की गुरुवार तड़के दर्दनाक मौत हो गई। वह रोज की तरह साइकिल से नमाज पढ़ने जा रहे थे। सुबह अंधेरे में गुलाबगंज चौराहा, पालपुर की जामा मस्जिद की ओर जाते समय किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

हादसा पालपुर कस्बे के पास हुआ। गंभीर रूप से घायल मुस्तकीम को आनन-फानन में जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र कुमार यादव के अनुसार अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े- UP: निष्कासन के बाद सपा सुप्रीमो पर बरसे विधायक राकेश प्रताप, बोले- अतीत के पैकेज से भी अब पर्दा उठना चाहिए
ये भी पढ़े- UP Weather: प्रदेश में आज और कल नहीं होगी बारिश, 28 से मौसम लेगा यू-टर्न; इन जिलों में भारी बरसात की चेतावनी जारी
घर में पसरा मातम, अधूरी रह गई बेटे की शादी की तैयारी
बुजुर्ग की मौत से परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है। बड़ा बेटा अलीम डेढ़ माह पहले कुवैत गया था। दूसरा बेटा अजीम सूरत में काम करता है। मंगलवार को सूरत रवाना हुए असलम और आमिर को रास्ते में बड़ौदा के पास पिता की मौत की खबर मिली, जिसके बाद वे घर लौट रहे हैं। घर पर मौजूद बेटे बबलू की हालत नाजुक है। मृतक की तीन बेटियां आयशा, अफसाना और उड्डी सदमे में हैं। पांच दिन पहले ही बबलू और छोटू की शादी नवंबर में तय हुई थी, लेकिन अब पिता की मौजूदगी में शादी की उम्मीद अधूरी रह गई।